Samachar Nama
×

भारत दौरे पर खलबली मचाएंगे James Anderson​, हासिल करेंगे टेस्ट क्रिकेट इतिहास की सबसे बड़ी उपलब्धि
 

क्या भारत के खिलाफ टेस्ट मैच से बाहर हो सकते हैं James Anderson, कप्तान बेन स्टोक्स ने ये दी जानकारी

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। इंग्लैंड की टीम भारत दौरे पर 25 जनवरी से पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने वाली है। इस टेस्ट सीरीज के तहत इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन घातक प्रदर्शन करते हुए नजर आ सकते हैं। साथ ही इस तेज गेंदबाज के पास टेस्ट क्रिकेट इतिहास की सबसे बड़ी उपलब्धि अपने नाम करने का मौका है। जेम्स एंडरसन का करियर अंतिम दौर में चल रहा है।ऐसे में भारत का यह दौरा उनके लिए ऐतिहासिक साबित हो सकता है।

Axar Patel ने टी 20 क्रिकेट में रचा इतिहास, गेंद और बल्ले से कर दिया ये बडा कमाल 
 

James Andersonजेम्स एंडरसन टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में एक नया अध्याय जोड़ने के करीब हैं। दरअसल वह अपने 700 विकेट पूरे करने के करीब हैं। ऐसा पहली बार होगा जब कोई तेज गेंदबाज 700 टेस्ट विकेट लेगा।बता दें कि दुनिया में अब तक कोई तेज गेंदबाज 700 टेस्ट विकेट नहीं ले पाया है। जेम्स एंडरसन ने 183 मैचों में 690 विकेट ले लिए हैं।

टीम इंडिया के इन दो खिलाड़ियों के मुरीद हुए कप्तान Rohit Sharma, तारीफ में जमकर पढ़े कसीदे 
 

क्या भारत के खिलाफ टेस्ट मैच से बाहर हो सकते हैं James Anderson, कप्तान बेन स्टोक्स ने ये दी जानकारी

अब वह 10 विकेट लेते हुए बहुत बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर लेंगे। जेम्स एंडरसन का नाम सुनहरे अक्षरों में टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में दर्ज हो जाएगा।वैसे जानकारी के लिए बता दें कि टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड मुथैया मुरलीधरन के नाम है।

Yashasvi Jaiswal ने खुद किया खुलासा, बताया किस प्लेयर से मिली थी तूफानी पारी खेलने की सलाह
 

Virat Anderson

लेकिन श्रीलंका का यह खिलाड़ी एक स्पिनर रहा है, जिसने टेस्ट के तहत 800 विकेट लेने का कारनामा किया।वहीं दूसरे स्पिनर शेन वॉर्न रहे हैं, जिनके नाम 708 विकेट दर्ज हैं। सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने के मामले में तीसरे नंबर पर जेम्स एंडरसन ही है।जेम्स एंडरसन के पास इन दोनों दिग्गजों को पछाड़ने का मौका भी है। बता दें कि जेम्स एंडरसन ने भारत की तैयारी पहले ही शुरु कर दी थी।अब वह यहां कैसा प्रदर्शन करके दिखाते हैं, यह देखना दिलचस्प होगा।
Virat Anderson

Share this story

Tags