Samachar Nama
×

IPL 2025 क्या आरसीबी में शामिल होंगे केएल राहुल, बल्लेबाज ने खुद दिए संकेत
 

https://x.com/Kunal_KLR/status/1834833085499605079

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। आईपीएल 2025 के लिए मेगा ऑक्शन होने वाला है, जिससे कई खिलाड़ी टीम बदल सकते हैं।धाकड़ बल्लेबाज केएल राहुल को लेकर भी ख़बर चल रही हैं कि वह लखनऊ सुपर जायंट्स का साथ छोड़ सकते हैं।राहुल आईपीएल में एलएसजी के कप्तान हैं, लेकिन अटकलें हैं कि वो टीम बदल सकते हैं। यही नहीं केएल राहुल की आरसीबी में शामिल होने की संभावना है।

IND vs BAN बांग्लादेश के खिलाफ Virat Kohli बल्ले से मचाएंगे तबाही, ये महारिकॉर्ड बनाने का सुनहरा मौका 
 

https://samacharnama.com/

इस टीम के लिए वह पहले भी खेल चुके हैं। आरसीबी में शामिल होने के सवाल का जवाब केएल राहुल ने खुद भी  दिया है। इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में एक फैन राहुल से कहता है कि मैं आरसीबी का बहुत बड़ा फैन हूं और इस टीम को लंबे समय से फॉलो कर रहा हूं। आप पहले भी आरसीबी के लिए खेल चुके हैं और अब काफी अफवाहें उड़ रही हैं, जिन पर मैं कुछ नहीं कहूंगा। लेकिन हां, मैं चाहूंगा और भगवान से प्रार्थना करूंगा कि आप आरसीबी में वापसी करें और जोरदार प्रदर्शन करें।

ENG vs AUS के बीच टी 20 सीरीज हुई बराबरी पर खत्म, अब वनडे में होगी भिड़ंत, सामने आया शेड्यूल
 

https://samacharnama.com/

इस पर राहुल ने मुस्कुराते हुए कहा, उम्मीद करते हैं। केएल राहुल ने कहीं ना कहीं यहां संकेत ही दिए हैं कि वह आरसीबी में शामिल हो सकते हैं।गौरतलब हो कि विराट कोहली ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत आरसीबी के साथ की थी।

Kuldeep Yadav बांग्लादेश के खिलाफ रचेंगे इतिहास, चेन्नई टेस्ट में जड़ेंगे 'तिहरा शतक' 
 

https://samacharnama.com/

यह यात्रा 2013 में शुरु हुई। लेकिन केएल राहुल इस टीम के साथ बस एक ही साल रहे । इसके बाद 2014 में वह सनराइजर्स हैदराबाद टीम का हिस्सा बने,जिसके लिए दो साल खेलें। 2016 में राहुल की एक बार फिर आरसीबी में एंट्री हुई, लेकिन चोट की वजह से वह पूरा सीजन नहीं खेल सके। 2018 में वह पंजाब किंग्स में गए और  वह अब पिछले दो साल से लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान हैं।

https://samacharnama.com/


 

Share this story

Tags