Samachar Nama
×

ENG vs AUS के बीच टी 20 सीरीज हुई बराबरी पर खत्म, अब वनडे में होगी भिड़ंत, सामने आया शेड्यूल
 

https://samacharnama.com/

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा और आखिरी टी 20 मैच रविवार को बारिश के चलते रद्द रहा।इसके साथ ही दोनों टीमों के बीच टी 20सीरीज 1-1 की बराबरी पर खत्म हुई। टी 20 सीरीज के पहले मैच के तहत जहां ऑस्ट्रेलिया ने जीत दर्ज की थी, वहीं दूसरे टी 20 मैच में इंग्लैंड जीत दर्ज करने में सफल रही थी।इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब टी 20 के बाद पांच मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। पहला मैच गुरुवार, 19 सितंबर को ट्रेंट ब्रिज में खेला जाएगा।

Kuldeep Yadav बांग्लादेश के खिलाफ रचेंगे इतिहास, चेन्नई टेस्ट में जड़ेंगे 'तिहरा शतक' 
 

https://samacharnama.com/

इंग्लैंड ने इस सीरीज के  लिए हैरी  ब्रूक को कमान सौंपी है। नियमित कप्तान जोस बटलर चोट के चलते बाहर चल रहे हैं।टी 20 सीरीज में भी वह खेलते हुए नजर नहीं आए थे।हालांकि टी 20 सीरीज में बटलर की जगह फिल सॉल्ट ने कप्तानी की थी। बता दें कि इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज 19 सितंबर से शुरु होने वाली है। सीरीज का दूसरा मैच 21 को, तीसरा वनडे 24 को और चौथा वनडे मैच 27 सितंबर को खेला जाएगा।

Team India के पास पाकिस्तान को पछाड़ने का मौका, बांग्लादेश सीरीज में बस करना होगा ये काम
 

https://samacharnama.com/

वहीं पांचवां और आखिरी वनडे मैच 29 सितंबर को खेला जाएगा। वनडे सीरीज के तहत ऑस्ट्रेलियाई टीम की कमान मिशेल मार्श के हाथों में रहने वाली है।दोनों टीमों के आंकड़ों पर गौर करें तो इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया  के बीच जबरदस्त टक्कर ही देखने को मिलती है।

Happy Birthday Suryakumar Yadav संन्यास लेने की उम्र में मिला डेब्यू का मौका, आज सूर्यकुमार यादव हैं टीम इंडिया के सुपरस्टार
 

https://samacharnama.com/

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे मुकाबला 1971 में खेला गया था। वनडे क्रिकेट इतिहास में दोनों टीमों के बीच 156 वनडे  मुकाबले खेले गए हैं। इस दौरान जहां ऑस्ट्रेलिया को 88 में जीत मिली है, जबकि इंग्लैंड ने 63 मैच में जीत अपने नाम की है। वहीं 2 मैच टाई रहे और 3 मुकाबलों में नतीजा नहीं निकल पाया। इंग्लैंड की सरजमीं पर दोनों टीमों के बीच 73 मुकाबले खेले गए हैं। इस दौरान ऑस्ट्रेलिया की टीम को 33 मुकाबलों में जीत मिली है और 36 मैच इंग्लैंड ने अपने नाम किए हैं। वहीं 2 मैच टाई रहे और 2 में कोई नतीजा नहीं निकला।

https://samacharnama.com/
वनडे सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम: हैरी ब्रूक (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, जैकब बेथेल, ब्रायडन कार्से, जॉर्डन कॉक्स, बेन डकेट, विल जैक्स, लियाम लिविंगस्टोन, मैथ्यू पॉट्स, आदिल रशीद, फिल साल्ट, जेमी स्मिथ, ओली स्टोन, रीस टॉपले, जॉन टर्नर

वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम: मिचेल मार्श (कप्तान), सीन एबॉट, एलेक्स केरी, नाथन एलिस, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, कैमरून ग्रीन, एरोन हार्डी, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, मैथ्यू शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, एडम जाम्पा
 

Share this story

Tags