IND vs BAN बांग्लादेश के खिलाफ Virat Kohli बल्ले से मचाएंगे तबाही, ये महारिकॉर्ड बनाने का सुनहरा मौका
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। विराट कोहली बल्ले से तबाही मचाने के लिए तैयार हैं। एक बार फिर उनका जलवा बांग्लादेश के खिलाफ देखने को मिलेगा। बता दें कि बांग्लादेश के खिलाफ 19 सितंबर से शुरु होने वाली टेस्ट सीरीज में विराट कोहली रिकॉर्डस् की झड़ी लगाते हुए नजर आ सकते हैं।टीम इंडिया सीरीज के लिए अभ्यास में जुटी हुई है। चेन्नई के चेपॉक मैदान पर किंग कोहली भी पसीना बहा रहे हैं, यहीं पहला टेस्ट मैच भी खेला जाना है।
ENG vs AUS के बीच टी 20 सीरीज हुई बराबरी पर खत्म, अब वनडे में होगी भिड़ंत, सामने आया शेड्यूल

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली एक महारिकॉर्ड के बेहद करीब हैं, और बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज में वह इसे हासिल करना चाहेंगे।बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले ही मैच में विराट कोहली अगर 58 रन बना लेते हैं तो वह एक खास सूची में शामिल हो जाएंगे।
Kuldeep Yadav बांग्लादेश के खिलाफ रचेंगे इतिहास, चेन्नई टेस्ट में जड़ेंगे 'तिहरा शतक'

बता दें कि विराट कोहली ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 26942 रन बनाए हैं। विराट कोहली 58 रन बनाते ही 27000 अंतर्राष्ट्रीय रनों का आंकड़ा छू लेंगे। विराट कोहली ऐसा करने वाले दुनिया के चौथे बल्लेबाज बन जाएंगे। इससे पहले भारत के सचिन तेंदुलकर, श्रीलंका के कुमार संगकारा और ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में इतने रनों का आंकड़ा छू चुके हैं।
Team India के पास पाकिस्तान को पछाड़ने का मौका, बांग्लादेश सीरीज में बस करना होगा ये काम

विराट कोहली लंबे वक्त के बाद टेस्ट क्रिकेट में खेलते दिखेंगे।ऐसे में उन पर सबकी नजरें रहने वाली हैं। इस साल इंग्लैंड के खिलाफ हुई टेस्ट सीरीज में वह हिस्सा नहीं बने थे। उन्होंने निजी कारणों का हवाला देकर सीरीज के लिए खुद को अनुपलब्ध बताया था। विराट कोहली का बांग्लादेश के खिलाफ भी अब तक रिकॉर्ड अच्छा ही रहा है।


