IPL 2025 Mega Auction Live दूसरे दिन इन खिलाड़ियों पर होगी धनवर्षा, सामने आई पूरी लिस्ट, देखें यहां
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन का आज सोमवार को दूसरा दिन है। दूसरे दिन नीलामी में कई खिलाड़ियों की किस्मत खुल सकती है।पहले दिन 72 खिलाड़ी ऑक्शन में बिके, जबकि 12 खिलाड़ी अनसोल्ड रहे। पहले दिन सभी 10 फ्रेंचाइजियों ने 467.95 करोड़ रुपए खर्च किए। अब दूसरे दिन आरसीबी ज्यादा पैसे लेकर मेगा ऑक्शन में बैठने वाली है। आज मेगा ऑक्शन में मयंक अग्रवाल, फाफ डु प्लेसिस, केन विलियमसन, वाशिंगटन सुंदर, डेरेल मिचेल, अजिंक्य रहाणे और ग्लेन फिलिप्स जैसे खिलाड़ियों पर बोली लगने वाली है।
IND vs AUS पर्थ टेस्ट में किसे मिला 'मैन ऑफ द मैच', ये तीन खिलाड़ी थे दावेदार
आज दूसरे दिन सेट पर नंबर 83 से नीलामी की शुरुआत होने वाली है। वहीं सेट नंबर 127 तक ये चलेगी। पहली बोली मयंक अग्रवाल पर लगने वाली है, नीलामी मयंक 84 नंबर के खिलाड़ी हैं। बता दें कि ऑक्शन के दूसरे दिन दक्षिण अफ्रीका के ऑलराउंडर मार्को यानेसन और वेस्टइंडीज के रोवमैन पॉवेल पर सभी फ्रेंचाइजियों की नजरें टिकी होंगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक मार्को यानेसन पर आज के दिन सबसे बड़ी बोल लग सकती है।
इस खिलाड़ी को आरसीबी भी खरीद सकती है।बता दें कि आईपीएल के मेगा ऑक्शन के दूसरे दिन की शुरुआत भी भारतीय समय के हिसाब से दोपहर 3.30 बजे से शुरू होगी।आईपीएल नीलामी को दूसरे दिन भी स्टार स्पोर्टस नेटवर्क के चैनल पर घर पर बैठे देखा जा सकता है।
साथ ही जियो सिनेमा ऐप पर मोबाइल के जरिए ऑक्शन की लाइव स्ट्रीमिंग कर सकते हैं।माना जा रहा है कि आईपीएल मेगा ऑक्शन के दूसरे दिन भी काफी रोमांचक होने वाला है। अब तक सबसे महंगे खिलाड़ी ऋषभ पंत रहे हैं, जिन्हें लखनऊ सुपर जायंट्स ने 27 करोड़ में खरीदा है।