Samachar Nama
×

IND vs AUS पर्थ टेस्ट में किसे मिला 'मैन ऑफ द मैच', ये तीन खिलाड़ी थे दावेदार 
 

https://samacharnama.com/

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। पर्थ टेस्ट मैच में भारत ने विजयी परचम लहराया है।ऑस्ट्रेलिया को भारत ने 295 रनों से मात देकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। बता दें कि मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 534 रनों का लक्ष्य था, लेकिन ऑस्ट्रेलिया 238 रन बना सकी। वैसे मुकाबले में बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने दमदार प्रदर्शन किया। हम यहां बात रहे हैं कि पर्थ टेस्ट मैच में कौन से खिलाड़ी प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीतने के दावेदार थे और किसे यह अवॉर्ड दिया गया है।

 AUS vs IND 1st Test Highlights टीम इंडिया ने पर्थ में दर्ज की ऐतिहासिक जीत, ऑस्ट्रेलिया को 295 रनों से मात देकर सीरीज में हासिल की बढ़त
 

https://samacharnama.com/

जसप्रीत बुमराह  - रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में बुमराह ने शानदार कप्तानी करके दिखाई। यही नहीं कप्तानी का दबाव झेलते हुए बुमराह ने गेंदबाजी में घातक प्रदर्शन किया।भारत जब पहली पारी में 150 रनों पर ढेर हो गई थी तो बुमराह की गेंदबाजी के दम पर ही टीम  इंडिया ने वापसी की और ऑस्ट्रेलिया को 104 रन पर रोकने का काम किया। बुमराह ने मैच की पहली पारी में 5 और दूसरी पारी में तीन विकेट लिए।दोनों ही पारियों में मिलाकर उन्होंने 8 विकेट लिए और प्लेयर ऑफ द मैच भी बने।

विराट का दिखा पहले जैसा अग्रेसिव अंदाज, ट्रेविस हेड का विकेट गिरने कोहली ने ऐसे मनाया जश्न, देखें वायरल वीडियो
 

s

यशस्वी जायसवाल - युवा स्टार बल्लेबाज जायसवाल भी प्लेयर ऑफ द मैच बनने के दावेदार थे। उन्होंने  भारत के लिए बल्ले से जलवा दिखाते हुए दूसरी पारी में 297 गेंदों में 15 चौके और तीन छक्कों की मदद से 161 रनों की पारी खेली। 

IPL 2025 Auction में इन पांच खिलाड़ियों के लिए रहा घाटे का सौदा, हुआ इतने करोड़ का नुकसान की पैरों तले खिसक गई जमीन
 

https://samacharnama.com/

विराट कोहली - यशस्वी जायसवाल की तरह ही विराट कोहली ने भी बल्ले से जलवा दिखाते हुए शानदार शतक जड़ने का काम किया। विराट कोहली ने मैच की दूसरी में नाबाद 100 रन की पारी खेली, जिसके दम भारत ऑस्ट्रेलिया को चुनौतिपूर्ण लक्ष्य दे पाया।

https://samacharnama.com/

Share this story

Tags