विराट का दिखा पहले जैसा अग्रेसिव अंदाज, ट्रेविस हेड का विकेट गिरने कोहली ने ऐसे मनाया जश्न, देखें वायरल वीडियो
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में विराट कोहली का पुराना अंदाज देखने को मिल रहा है। विराट कोहली पर्थ टेस्ट मैच में काफी अग्रेसिव नजर आए हैं। कोहली की बॉडी लैंग्वेज काफी बदली हुई है। टेस्ट मैच की दूसरी पारी में विराट कोहली ने दमदार शतक जड़ने का काम किया। अपने टेस्ट करियर का 29 वां शतक लगाकर विराट कोहली ने क्रिकेट जगत में खलबली मचाई है।
वहीं अब वह फील्डिंग करते हुए भी काफी अग्रेसिव दिखे हैं। बता दें कि मुकाबले में 534 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत तो खराब रही, लेकिन मध्यक्रम के बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से टीम इंडिया की टेंशन बढ़ाने का काम किया। लेकिन जब कप्तान बुमराह ने ट्रेविस हेड के रूप में भारत को बड़ा विकेट दिलाया तो इसका जश्न विराट कोहली ने भी मनाया।
इधर चल रहा था IPL Auction, उधर पाकिस्तान की हुई बेइज्जती, कमजोर टीम ने बुरी तरह रौंदा
विराट कोहली का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।बता दें कि पहले टेस्ट मैच में रोहित की गैरमौजूदगी में बुमराह कप्तानी कर रहे हैं, लेकिन विराट कोहली भी इस मैच में अपना पूरा अनुभव दिखा रहे हैं। गेंदबाजों से बातचीत करना हो या फिर फील्डिंग सेट करना होगा।
विराट कोहली का भी दिमाग काफी चल रहा है। जब जसप्रीत बुमराह ने खतरनाक दिख रहे ट्रेविस हेड को आउट किया था, तो कोहली ने अपने पुराने एग्रेशन वाले अंदाज में इसका जश्न मनाया।ट्रेविस हेड भारत के लिए बड़ा खतरा बन रहे थे। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 101 गेंदों में 89 रन की पारी खेली, इस दौरान 8 चौके भी जड़े।
Virat Kohli celebration after Travis Head wicket. 🔥#INDvAUShttps://t.co/Xcfo5PBgEu
— Akshat (@AkshatOM10) November 25, 2024
— Cricket Movie (@DurgeshUpdates) November 25, 2024
pic.twitter.com/ekYHDtLKqu Moment that every Indian cricket fans were waiting for.
Travis Head wicket by Jasprit Bumrah!!#INDvAUS #INDvsAUS