Samachar Nama
×

IPL 2024 ऑक्शन से पहले जानिए किस टीम के पर्स में बचे कितने पैसे, इस टीम के खजाने में है सबसे ज्यादा रकम 

https://samacharnama.com/

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। आईपीएल 2024 की तैयार शुरु हो गई हैं।आगामी सीजन के लिए ऑक्शन 19 दिसंबर को होना है। बीते दिन रविवार को सभी 10 आईपीएल टीमों ने अपने द्वारा रिटेन और रिलीज किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट आईपीएल गर्वनिंग काउंसिल को सौंप दी है। रिटेंशन में केकेआर ने सबसे ज्यादा 12 खिलाड़ी रिलीज किए हैं, जबकि सबसे कम पांच प्लेयर्स पंजाब किंग्स की ओर से रिलीज किए गए हैं।

भारत की युवा टीम ने लगातार दूसरी बार पीटा तो कंगारू कप्तान मुंह छुपाकर भागे, शर्मनाक हार के बाद कोच को देनी पड़ी सफाई
 

IPL 2022 RCB vs RR Highlights: Faf Du Plessis करारी हार के बाद कोहली पर साधा निशाना? सीधे-सीधे ठहरा दिया हार का जिम्मेदार

आईपीएल 2024 ऑक्शन के लिए सभी टीमों के पर्स की रकम 95 करोड़ से बढ़ाकर 100 करोड़ कर दी गई है। हर टीम के पास पर्स में 5 करोड़ का इजाफा हुआ है। आईपीएल की सभी टीमों के पर्स की बात करें तो मौजूदा चैंपियन सीएसके ने 8 खिलाड़ियों को रिलीज किया है।

Happy Birthday Suresh Raina सुरेश रैना तीनों प्रारूप में शतक बनाने वाले थे पहले खिलाड़ी, मिस्टर आईपीएल भी कहलाए 
IPL 2024 में जम्मू कश्मिर की भी होगी मौज, 10 क्रिकेटर हुए शॉर्टलिस्ट

टीम में अभी 6 स्थान बचे हुए हैं। चेन्नई सुपरकिंग्स के पास रिटेंशन के बाद 31.4 करोड़ बचे हुए हैं।मुंबई इंडियंस ने 11 खिलाड़ियों को रिलीज किया और 16 प्ले्यर्स रिटेन किए हैं ।इसके अलावा रोमारियो शेफर्ड को लखनऊ सुपर जायंट्स से ट्रेड किया है। मुंबई इंडियंस के पर्स में अभी 15.25 करोड़ रुपये बचे हुए हैं पर्स में सबसे ज्यादा पैसा आरसीबी के पास है।

6,6,6,4,4,4… रिंकू सिंह ने कंगारुओं के उड़ाए परखच्चे, देखिए VIDEO कैसे 9 गेंद में 31 ठोक मचाई खलबली
 

IPL-2023: पिछले छह सीजन से क्वालिफायर-1 जीतने वाली टीम ही बनी चैंपियन, रायुडू ने छठा और धोनी ने पांचवां खिताब जीता

बैंगलोर टीम के पार्स में 40.75 करोड़ हैं । आरसीबी ने जहां रिटेंशन में 18 खिलाड़ियों को रिटेन किया है, जिसमें मयंक डागर को हैदराबाद से ट्रेड के जरिए लिया ।इसके अलावा 11 प्लेयर्स रिलीज कर दिए हैं।पर्स में सबसे कम रकम लखनऊ सुपर जायंट्स के पास 13.15 करोड़ है,वहीं राजस्थान रॉयल्स के पास 14.5 करोड़ है।ऑक्शन में ये सभी टीमें नए खिलाड़ियों पर दांव लगाती नजर आएंगी।

ipl akash madhwal11111111

 

सभी 10 टीमों के पास बचे इतने रुपये 

  1. आरसीबी- 40.75 करोड़
  2. सनराइजर्स हैदराबाद- 34 करोड़
  3. कोलकाता नाइट राइडर्स-32.7 करोड़
  4. चेन्नई सुपर किंग्स-31.4 करोड़
  5. पंजाब किंग्स-29.1 करोड़
  6. दिल्ली कैपिटल्स-28.95 करोड़
  7. मुंबई इंडियंस-15.25 करोड़
  8. राजस्थान रॉयल्स- 14.5 करोड़
  9. लखनऊ सुपर जायंट्स-13.15 करोड़
  10. गुजरात टाइटंस-23.15 करोड़

Share this story