6,6,6,4,4,4… रिंकू सिंह ने कंगारुओं के उड़ाए परखच्चे, देखिए VIDEO कैसे 9 गेंद में 31 ठोक मचाई खलबली
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। रिंकू सिंह बस नाम ही काफी है।इस बल्लेबाज से विरोधी टीम के गेंदबाज भी खौफ खाने लगे हैं।आईपीएल में विस्फोटक बल्लेबाजी करके महफिल लूटने वाले रिंकू सिंह टीम इंडिया के लिए भी ऐसा ही कुछ कर रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी 20 मैच में रिंकू सिंह ने विनिंग शॉट लगाकर मैच फिनिश किया था।

वहीं अब दूसरे टी 20 मैच में तूफानी बल्लेबाजी करके कंगारुओं के परखच्चे उड़ा दिए। रिंकू सिंह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 350 के स्ट्राइक के साथ बल्लेबाजी करते हुए 9 गेंदों में 31 रन कूट डाले।ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रविवार को खेले गए दूसरे टी 20 मैच के अंत के ओवरों में रिंकू सिंह का जलवा देखने को मिला।रिंकू सिंह ने महज 9 गेंदों का सामना किया और इस दौरान बल्ले से 4 चौके और 2 छक्के जड़ने का काम किया।
विराट के विकेट पर कमिंस ने कहा, 'वो क्षण हमेशा याद रहेगा'

रिंकू सिंह की विस्फोटक पारी के दम पर टीम इंडिया एक बड़ा स्कोर खड़ा करने में कामयाब रही।बीसीसीआई ने खुद सोशल मीडिया पर रिंकू सिंह की धमाकेदार बल्लेबाजी का वीडियो शेयर किया है।रिंकू सिंह के रूप में भारत को एक बड़ा मैच फिनिशर मिल गया है।
रोहित के लिए बुरा लग रहा है, वह वर्ल्ड कप का हकदार था : मिचेल मैक्लेघन

रिंकू सिंह अपनी काबिलियत को बार -बार साबित कर रहे हैं।मुकाबले की बात करें तो भारत ने टॉस हारकर पहले खेलते हुए 20 ओवर में 4 विकेट पर 235 रन बनाए, टीम के लिए रितुराज गायकवाड़ ने 58, ईशान किशन ने 52 और यशस्वी जायसवाल ने 53 रन की पारी खेली। कप्तान सूर्या ने 19 रन बनाए।इसके जवाब में कंगारू टीम 20 ओवर में 191 रन बना सकी। भारत केलिए बिश्नोई और प्रसिद्ध कृष्णा ने 3-3 विकेट लिए।

Rinku Singh providing the finishing touch once again 😎
— BCCI (@BCCI) November 26, 2023
25 runs off the penultimate over as 200 comes 🆙 for #TeamIndia 👌👌#INDvAUS | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/hA92F2zy3W

