Samachar Nama
×

भारत की युवा टीम ने लगातार दूसरी बार पीटा तो कंगारू कप्तान मुंह छुपाकर भागे, शर्मनाक हार के बाद कोच को देनी पड़ी सफाई
 

https://samacharnama.com/

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में भारत की युवा टीम खतरनाक प्रदर्शन कर रही है। नई नवेली टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को लगातार दूसरी बार पीटकर खलबली मचाई है। भारतीय टीम ने बीते दिन खेले गए दूसरे टी 20 मैच में ऑस्ट्रेलिया को 44 रनों से रौंद दिया और साथ ही पांच मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली। मुकाबले में भारत ने पहले खेलते हुए बल्लेबाजों के दमदार प्रदर्शन की बदौलत 4 विकेट  के नुकसान पर 234 रनों का पहाड़ सा स्कोर खड़ा किया।

Happy Birthday Suresh Raina सुरेश रैना तीनों प्रारूप में शतक बनाने वाले थे पहले खिलाड़ी, मिस्टर आईपीएल भी कहलाए 
 

https://samacharnama.com/

वहीं इसके जवाब में उतरी कंगारू टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 191 रन बना पाई। ऑस्ट्रेलिया को मिली शर्मनाक हार के बाद कंगारू कप्तान को मुंह छुपाते हुए देखा गया।मैथ्यू वेड मैच प्रेजेंटशन में नहीं आए, उनकी जगह कोच आंद्रे बोरोवेक ने सफाई दी।

6,6,6,4,4,4… रिंकू सिंह ने कंगारुओं के उड़ाए परखच्चे, देखिए VIDEO कैसे 9 गेंद में 31 ठोक मचाई खलबली
 

https://samacharnama.com/

ऑस्ट्रेलिया के कोच ने हार के बाद बड़ा बयान देते हुए अपनी टीम के खिलाड़ियों का बचाव किया। उन्होंने मैच के बाद कहा, यदि आप गेंदबाजी को देखें, तो प्रदर्शन करने के लिए अच्छी लाइन थी,  हम पहले 5-6 ओवरों में बढ़त नहीं बना पाये। इन स्थितियों में योजनाएँ और इरादे मौजूद होने चाहिए लेकिन आपको बहुत कुछ चूकने की ज़रूरत नहीं है।

IND vs AUS 2nd T20 Highlights भारत ने 44 रनों से ऑस्ट्रेलिया को चटाई धूल, जीत में चमके यशस्वी-रिंकू-बिश्नोई, सीरीज में ली 2-0 की बढ़त
 

https://samacharnama.com/

हम  (कोच) इसे बना रहे हैं। भारत की ओर से जिन बल्लेबाजों ने दमदार मैच के तहत उनमें रितुराज गायकवाड़ ने 43 गेंदों में 58 रन बनाए, ईशान किशन ने 32 गेंद में 452 और यशस्वी जायसवाल ने 25 गेंदों में 53 रन की पारी खेली।भारत की ओर से नाथन एलिस और प्रसिद्ध कृष्णा ने सबसे ज्यादा 3-3 विकेट लिए।
https://samacharnama.com/

Share this story