Samachar Nama
×

IPL 2022 इस खिलाडी़ को रिटेन न करके RCB ने कर दी बहुत बड़ी गलती, अब कैसे जीतेगी खिताब 
 

Harshal Patel-011-1-1

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।  आईपीएल 2022 के मेगा  ऑक्शन से पहले आरसीबी ने तीन   बड़े खिलाड़ियों रिटेन करने का काम किया । आरसीबी ने कप्तान विराट कोहली,    ग्लेन मैक्सवेल और   मोहम्मद सिराज को रिटेन किया है , लेकिन  एक ऐसे  खिलाड़ी  को नजरअंदाज कर दिया था जो   बैंगलोर को  चैंपियन बनाने का दम रखता है।

IND vs NZ अश्विन के पास इतिहास रचने का मौका,  इस महान खिलाड़ी का रिकॉर्ड करेंगे ध्वस्त
 


kl rahul harshal patel 88.jpg

आरसीबी ने तेज  गेंदबाज़ हर्षल पटेल  को रिटेन करने की बड़ी गलती कर  दी । हर्षल पटेल ने आईपीएल 2021 के तहत आरसीबी का हिस्सा रहते हुए कातिलाना गेंदबाजी की  थी। आईपीएल 2021 के  15 मैचों में  14.34  की औसत और  8.14 की स्ट्राइक रेट से वह  32 विकेट लेने में कामयाब रहे थे। हर्षल पटेल ने 14वें सीजन में सबसे  ज्यादा विकेट लेकर पर्पल कैप  को अपने नाम किया था।

Team India क्या नहीं जाएगी दक्षिण अफ्रीका दौरे पर , जानिए  Virat Kohli का जवाब 

Harshal Patel  

आईपीएल 2021 में    मुंबई इंडियंस  के खिलाफ हैट्रिक लेकर हर्षल पटेल ने तहलका मचाया था। उन्होंने   16 वें ओवर में  हार्दिक पांड्या, कीरोन  पोलार्ड , राहुल चाहर  को लगातार आउट करके पवेलियन भेजा था। हर्षल पटेल के इस घातक प्रदर्शन के बावजूद आरसीबी ने उन्हें रिटेन न करके बड़ी गलती ही की है। 

IND vs NZ  आखिरी टेस्ट मैच से पहले Wriddhiman Saha की फिटनेस पर आया बड़ा अपडेट

Harshal Patel

बता दें  कि आईपीएल में शानदार प्रदर्शन के बाद हर्षल पटेल को  न्यूजीलैंड के खिलाफ    अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट  में डेब्यू का मौका मिला उन्होंने  रांची में खेले गए टी 20 मैच के  तहत डेब्यू किया । उन्होंने पहले ही मैच में    25 रन देकर 2 विकेट लिए। मुकाबले में  शानदार प्रदर्शन के लिए    प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए । हर्षल पटेल  काफी प्रतिभावान   खिलाड़ी हैं।  आरसीबी से रिलीज होने  के बाद अब वह  मेगा  ऑक्शन में उतरेंगे, जहां  उन पर कोई टीम बड़ा दांव लगा  सकती है।

Harshal Patel

Share this story

Tags