Samachar Nama
×

IPL 2021, DC vs KKR Qualifier 2 मैच में हुआ टॉस, यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग XI

in

 क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।  दूसरे क्वालीफायर मैच में दिल्ली कैपिटल्स का सामना केकेआर से हो रहा है।   दोनों टीमों के बीच  शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में मैच खेला जा रहा है।  ख़बर लिखे जाने तक मैच में  कोलकाता ने टॉस जीतकर  पहले गेंदबाजी  का फैसला  लिया।

T20 World Cup इस दिग्गज ने दी  अहम सलाह, ऐसा कर भारत को मात दे सकता है पाकिस्तान 
 

Ripal Patel dcदिल्ली और  कोलकाता की निगाहें आज  के मैच के तहत   जीत दर्ज कर फाइनल में पहुंचने पर होंगी।    दूसरे क्वालीफायर मैच को जीतने वाली टीम  15 अक्टूबर को  फाइनल में चेन्नई सुपरकिंग्स से भिड़ंना  है। मौजूदा सीजन  के तहत दिल्ली का दमदार प्रदर्शन रहा है और वह ग्रुप  चरण में 18 अंक के साथ टॉप रही है।

आखिरकार David Warner ने तोड़ी चुप्पी, Sunrisers Hyderabad पर लगाए सनसनीखेज आरोप 
 

KKR

वहीं केकेआर ने भी अच्छा प्रदर्शन किया और वह ग्रुप चरण में 16 अंक लेकर चौथे स्थान पर रही।दिल्ली और कोलकाता  ने मौजूदा सीजन के तहत  दो बार  एक -दूसरे का आमना -सामना किया है। इस दौरान दोनों  ने एक-एक मैच अपने नाम किए। दोनों टीमों के बीच पिछले पांच मैचों की बात करें तो दिल्ली की टीम हावी रही है ।

T20 World Cup के लिए Team India की  नई जर्सी  हुई लॉन्च, BCCI ने शेयर की फोटो
 

DC-1-11

दिल्ली ने जहां तीन मैचों में जीत दर्ज की , वहीं कोलकाता दो बार  विजयी मिली। आईपीएल के इतिहास में दिल्ली और कोलकाता के बीच अब तक 28 बार आमना-सामना हुआ है ।इन मैचों  में केकेआर का पलड़ा भारी रहा । केकेआर की टीम  अब तक दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 15 मैचों जीत दर्ज करने  में कामयाब  रही ,  वहीं दिल्ली ने  12 मैचों में सफलता हासिल की । दोनों टीमों के बीच खेले गए एक मैच का कोई नतीजा नहीं निकला ।केकेआर ने साल 2012 और   2014 में  खिताब जीता था लेकिन    दिल्ली कैपिटल्स ट्रॉफी नहीं जीत सकी है।
Sunil Narine IPL 2021 RCB VS KKR--1-1-1--3.jpg

टीमें:
दिल्ली कैपिटल्स (प्लेइंग इलेवन): पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (w/c), मार्कस स्टोइनिस, शिमरोन हेटमायर, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कैगिसो रबाडा, अवेश खान, एनरिक नॉर्टजे
कोलकाता नाइट राइडर्स (प्लेइंग इलेवन): शुभमन गिल, वेंकटेश अय्यर, राहुल त्रिपाठी, नितीश राणा, इयोन मोर्गन (C), दिनेश कार्तिक (W), सुनील नरेन, शाकिब अल हसन, लॉकी फर्ग्यूसन, शिवम मावी, वरुण चक्रवर्ती

Share this story