Samachar Nama
×

IPL 2021 Harshal Patel का Purple cap  पर दावा हुआ मजबूत , जानिए किसके पास है Orange Cap

Harshal Patel

 क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। बीते दिन मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में सबसे ज्यादा  4 विकेट लेने के साथ ही  आरसीबी के तेज गेंदबाज   हर्षल पटेल ने   पर्पल कैप  पर अपना दावा  और मजबूत कर  लिया है। बता दें कि  आईपीएल  में  एक सीजन के तहत सबसे  ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज को   पर्पल कैप  दी जाती है। मौजूदा समय में हर्षल पटेल ने    10 मैचों में कुल 23 विकेट चटकाए हैं  और वह सबसे आगे हैं।

SRH vs RR Dream 11 Team Prediction अपनी ड्रीम 11 टीम में  इन 11 खिलाड़ियों को करें  शामिल, होगा फायदा 
 


Harshal Patel

हर्षल पटेल ने इस सीजन के तहत  हैट्रिक भी अपने नाम कर ली है। उन्होंने बीते दिन ही मुंबई इंडियंस के खिलाफ  मैच में   हैट्रिक  लेने का कारनामा किया ।  हर्षल पटेल आईपीएल के पहले फेज के तहत भी सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले  गेंदबाज थे और अब यूएई में उन्होंने दूसरे फेज के तहत भी  शानदार प्रदर्शन करना जारी रखा है। हर्षल पटेल के बाद सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में है।

IPL 2021 MS Dhoni ने धांसू रिकॉर्ड किया अपने नाम,  Dinesh Karthik को छोड़ा पीछे

Harshal Patel

आवेश खान   दस मैचों में 15 विकेट लेकर  दूसरे स्थान पर है। वहीं बुमराह   10 मैचों  में 14 विकेट लेकर तीसरे स्थान पर   और क्रिस मोरिस  8 मैचों  में 14 विकेट लेकर चौथे स्थान पर है।मोहम्मद  शमी  10 मैचों में  13 विकेट लेकर  पांचवें स्थान पर है। इस सीजन के तहत  ऑरेंज कैप की बात की जाए तो  फिलहाल दिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन का  उस पर कब्जा है।

IPL 2021 जानिए कब-कहां खेला जाएगा SRH vs RR का मैच और कैसे देख सकते हैं LIVE

shikhar dhawan ipl-1-1

धवन ने अब तक इस सीजन में सबसे ज्यादा 10 मैचों में  430 रन बनाए हैं। वहीं केएल राहुल 9 मैचों में 401 रन बनाकर दूसरे स्थान पर है। फाफ डुप्लेसिस  10 मैचों  में 394 रन बनाकर तीसरे स्थान पर है। वहीं रितुराज गायकवाड़    10 मैचों में     362 रन बनाकर चौथे स्थन पर  और   संजू सैमसन  9 मैचों में  351 रन बनाकर पांचवें स्थान पर हैं।

Shikhar Dhawan

Share this story