Samachar Nama
×

SRH vs RR Dream 11 Team Prediction अपनी ड्रीम 11 टीम में  इन 11 खिलाड़ियों को करें  शामिल, होगा फायदा 

i---111

 क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।  आईपीएल 2021 के    40 वें मैच के तहत  दो बड़ी टीमों के बीच भिड़ंत हो रही है।दुबई के मैदान पर सनराइजर्स हैदराबाद   की टीम राजस्थान रॉयल्स को चुनौती देगी। प्लेऑफ   की रेस से बाहर हो चुकी  हैदराबाद की टीम अब भी लय में लौट सकती है और राजस्थान रॉयल्स  के  खिलाफ  उलटफेर कर सकती है।

IPL 2021 MS Dhoni ने धांसू रिकॉर्ड किया अपने नाम,  Dinesh Karthik को छोड़ा पीछे
 


SRH vs RR-1-1--1111-1

माना जा रहा है कि हैदराबाद  की टीम अगर उलटफेर करती है तो   राजस्थान  रॉयल्स के लिए प्लेऑफ की रेस  और भी कठिन हो जाएगी। बता दें कि  आईपीएल  2021  मौजूदा समय में रोमांचक मोड़ पर आ पहुंचा है और    अब जल्द ही प्लेऑफ की टीमें  भी फाइनल  हो जाएंगी।   राजस्थान  और  हैदराबाद के बीच होने वाले मैच  के लिए आज  आप कैसी ड्रीम इलेवन टीम  तैयार कर सकते हैं इसको लेकर  भी सुझाव  हम दे रहे हैं।

IPL 2021 RCB खिलाड़ियों की इन हरकतों से खुश नहीं Michael Vaughan, विराट की टीम पर कसा तंज

SRH vs RR-1-1--1111-1

आज के मैच के लिए ड्रीम इलेवन टीम में आप हैदराबाद के स्पिनर राशिद खान  को   कप्तान बना सकते हैं।वहीं उपकप्तान के रूप  में  संजू सैमसन को रख  सकते हैं। सैमसन  अब तक बड़ी पारी नहीं खेल पाए हैं लेकिन अब उनका बल्ला चल  सकता है। वहीं  बल्लेबाजों में  केन विलियमनस  , यशस्वी जायसवाल     को डेविड मिलर को  शामिल कर सकते हैं।

IPL 2021 जानिए कब-कहां खेला जाएगा SRH vs RR का मैच और कैसे देख सकते हैं LIVE

SRH vs RR-1-1--1111-1

यशस्वी जायसवाल  शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। जेसन होल्डर और राहुल तेवतिया को आप ऑलराउंडर के रूप में टीम में रख सकते हैं।वहीं  गेंदबाजों के रूप में  भुवनेश्वर कुमार,कार्तिक त्यागी और मुस्तफिजुर रहमान को रख सकते हैं।इन स्टार खिलाड़ियों पर आज के मैच के तहत   निगाहें रहने वाली है , देखने वाली  बात रहती है कि किस का जलवा ज्यादा देखने को मिलता है।

SRH vs RR-1-1--1111-1

कप्‍तान: राशिद खान
उप कप्‍तान: संजू सैमसन
बल्‍लेबाज: केन विलियमसन, यशस्‍वी जायसवाल, डेविड मिलर
ऑल राउंडर्स: जेसन होल्‍डर, राहुल तेवतिया
गेंदबाज: राशिद खान, भुवनेश्‍वर कुमार, कार्तिक त्‍यागी, मुस्तफिजुर रहमान
 

Share this story