Samachar Nama
×

IPL 2021 RCB खिलाड़ियों की इन हरकतों से खुश नहीं Michael Vaughan, विराट की टीम पर कसा तंज
 

michael vaughan-

 क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। आईपीएल 2021 में बीते दिन  आरसीबी ने मुंबई इंडियंस  को  54 रनों से   मात से देने का काम किया। आरसीबी की जीत के बाद   जहां तारीफ हो रही है। वहीं इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन  रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के   खिलाड़ियों की ऑनफील्ड  हरकतों  से नाखुश हैं।

IPL 2021 जानिए कब-कहां खेला जाएगा SRH vs RR का मैच और कैसे देख सकते हैं LIVE

michael vaughan-

माइकल वॉन ने गलत  क्षणों में   जश्न  मनाने के लिए आरसीबी  को अपरिपक्व टीम  बताया है। माइकल वॉन ने विराट कोहली की टीम की मानसिकता पर सवाल खड़े किए  हैं।  पूर्व इंग्लिश  कप्तान  माइकल वॉन ने कहा  खिलाड़ियों को मैच जीतने के बाद मुट्ठी मिलाने की कल्पना करनी चाहिए।

Video विकेट लेने के बाद गुस्से में आपा खो बैठा Mumbai Indians का  ये स्टार गेंदबाज, मैदान  पर की ऐसी हरकत

Michael Vaughan on India vs England Test Series 7.jpg

 माइकल वॉन ने आरसीबी  खिलाड़ियों के  बारे  में विस्तार से बात की है जो   एक   बाउंड्री मारने के बाद  अपने साथी खिलाड़ी से मुट्ठी मिलाकर सेलिब्रेट करते हैं।वॉन ने कहा कि   मैं आपके साथ ईमानदार  रहूंगा .. आरसीबी... मैं ऐसा नहीं दिखाना चाहता हूं कि मैं उन्हें निशाना बना रहा हूं  लेकिन मुझे मानसिकता पसंद नहीं है।

Team India में  पड़ी दरार, इस सीनियर  खिलाड़ी ने BCCI से  की थी कप्तान कोहली की  शिकायत

नौंवे ओवर में छक्का मारने पर  मुट्ठी टकराना मुझे पसंद नहीं है ।  साथ ही उन्होंने कहा , आपने छक्का मारा, लेकिन गेंद को बाउंड्री के ऊपर से पार ले जाना आपका काम है। आपको मुट्ठी टकराकर सेलिब्रेशन मैच के अंत में करना चाहिए, जब आप जीत जाएं। मैंने आरसीबी टीम की ओर से गलत समय पर कई जश्न देखे हैं। बता दें कि मुंबई इंडियंस के खिलाफ जीत  के बाद रॉयल चैलेंजर्स  बैंगलोर ने अपनी प्लेऑफ की दावेदारी को मजबूत कर दिया है। आरसीबी की टीम  अंक तालिका में 12 अंक लेकर तीसरे स्थान पर मौजूद है।

Share this story