IPL 2021, CSK vs KKR चोटिल फाफ डुप्लेसिस बने सुपरमैन, बाउंड्री लाइन पर लिया हैरतअंगेज कैच, देखें VIDEO
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। चेन्नई सुपरकिंग्स और केकेआर के बीच रविवार को रोमांचक मैच खेला गया , जहां सीएसके ने 2 विकेट से जीत दर्ज की । मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स की जीत के साथ ही फाफ डुप्लेसि की फील्डिंग की भी चर्चा रही है। मैच में जोश हेजलवुड की गेंद पर फाफ डुप्लेसिस ने बाउंड्री लाइन पर मोर्गन का लाजवाब कैच लपका ।
IPL 2021 रोमांचक मैच में CSK ने KKR को 2 विकेट से दी करारी मात, जानिए पूरे मैच का हाल

फाफ इस कैच को पकड़ने से पहले फील्डिंग करते हुए चोटिल हो गए थे लेकिन इसके बावजूद उन्होंने बाउंड्री पर गजब की तेजी दिखाई। बता दें कि 10 वें ओवर की पहली गेंद पर मोर्गन ने लॉन्ग ऑन की दिशा में हवा में शॉट खेला और वहां पर फील्डिंग कर रहे फाफ डुप्लेसी न गजब की फर्ती दिखाते हुए ।
हवा में छलांग लगाई और बॉल पकड़ा , लेकिन उनका इस दौरान बैलेंस बिगड़ता दिखा तो गेंद को हवा में उछाल दिया और फिर इस मुश्किल कैच को बेहद आसानी से पूरा कर लिया। बता दें कि फाफ डुप्लेसिस के इस कैच की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है और वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है।
IPL 2021, CSK VS KKR कोलकाता ने चेन्नई को दिया जीत के लिए 172 रनों का लक्ष्य

मुकाबले की बात की जाए तो कोलकाता की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 171 रन बनाए ।वहीं इसके जवाब में चेन्नई सुपरकिंग्स ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 172 रन बनाए और जीत अपने नाम की।बता दें कि चेन्नई सुपरकिंग्स अब केकेआर के खिलाफ जीत के साथ ही अंक तालिका में टॉप पर पहुंच गई है।चेन्नई सुपरकिंग्स के जीत के साथ ही 16 अंक हो गए हैं और अब प्लेऑफ में पहुंचना भीतय हो गया है

Mad Max Catch #fafduplessis pic.twitter.com/8rOkjhK9x2
— చిన రామయ్య ........🏃 (@SwagTarakDhf) September 26, 2021
Got injured came back after a short break and took this extraordinary catch, now that's called Dedication 🔥🥺#FafDuPlessis • #WhistlePodu • @ChennaiIPL pic.twitter.com/slDDIFY5kE
— Faf Du Plessis Fan Club™ 🦁 (@TrendsFaf) September 26, 2021
IPL is incomplete without faf's flying catch #KKRvsCSK ||• #fafduplessis ||• pic.twitter.com/PTdZGjkX5S
— MAHIYANK™🦁 (@Mahiyank78) September 26, 2021

