Samachar Nama
×

IPL 2021, CSK VS KKR कोलकाता ने  चेन्नई को दिया जीत के लिए 172 रनों का लक्ष्य
 

IPL 2021-==1

 क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।  आईपीएल 2021  का   38 वां मैच चेन्नई सुपरकिंग्स और  कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच खेला जा रहा है।इस मैच के तहत   दोनों टीमें अबु धाबी के शेख जायेद क्रिकेट स्टेडियम  में आमने -सामने हैं। आज यहां मुकाबले में केकेआर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया । पहले खेलते हुए कोलकाता की टीम  ने   चेन्नई  के खिलाफ एक सम्मानजनक स्कोर खड़ा करने का काम किया । केकेआर ने 20 ओवर में 6 विकेट  पर 171 रन बनाने का काम किया।

IPL 2021, CSK vs KKR जानिए किन खिलाड़ियों के साथ उतरी दोनों टीमें, देखें प्लेइंग XI
 

केकेआर  को इस बड़े स्कोर तक  पहुंचाने में सबसे अहम पारी  राहुल त्रिपाठी के बल्ले से निकली । राहुल  त्रिपाठी  ने  33 गेंदों में  4 चौके और  एक छक्के की मदद से 45 रनों  की पारी खेली।वहीं   नितीश  राणा के बल्ले से भी रन निकले।   उन्होंने  27 गेंदों में  57 रनों की पारी खेली, दिनेश  कार्तिक ने 11 गेंदों में 26 रन बनाए।

Breaking IPL 2021, CSK vs KKR  कोलकाता ने टॉस जीतकर लिया बल्लेबाजी का फैसला
 

इसके अलावा आंद्रे रसेल ने 15 गेंदों में 20 रन और   वेंकटेश  अय्यर ने 15 गेंदों में 18 रनों की पारी खेली। दूसरी ओर चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए सबसे ज्यादा दो विकेट   शार्दुल ठाकुर ने लिए। वहीं   जोश हेजलवुड ने  भी दो विकेट चटकाए   और रविंद्र जडेजा ने 1-1 विकेट लिया। बता दें कि इस मुकाबले के तहत दोनों टीमों जीत के साथ  संघर्ष कर रहे हैं।

IPL 2021 MI vs RCB  विराट-रोहित के बीच होगी टक्कर, एक और हार मुंबई की बढ़ा सकती है टेंशन
 

 यूएई की धरती पर पिछले  दो मैच  लगातार जीत चुकी  चेन्नई  सुपरकिंग्स विजयी हैट्रिक लगाना चाहेगी।चेन्नई सुपरकिंग्स की निगाहें जीत के साथ प्लेऑफ की दावेदारी मजबूत करने पर  निगाहें रहने  वाली हैं। दूसरी ओर  कोलकाता की टीम को भी अगर प्लेऑफ की रेस में बने रहना है तो  जीत जरूरी हो जाता है।केकेआर ने वैसे तो  ज्यादा बड़ा लक्ष्य सीएसके के सामने नहीं दिया। माना जा रहा है कि चेन्नई के बल्लेबाज चलते हैं तो जीत मिल सकती है।

Share this story