Breaking IPL 2021, CSK vs KKR कोलकाता ने टॉस जीतकर लिया बल्लेबाजी का फैसला
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। आईपीएल 2021 में रविवार को डबल हेडर के तहत पहले मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स का सामना कोलकाता नाइटराइडर्स से हो रहा है। बता दें कि दोनों टीमों के बीच यह अहम मुकाबला अबु धाबी के शेख जायेद क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। ख़बर लिखे जाने तक मुकाबले में टॉस हो चुका था , जहां केकेआर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है।
IPL 2021 MI vs RCB विराट-रोहित के बीच होगी टक्कर, एक और हार मुंबई की बढ़ा सकती है टेंशन

आज यहां मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स टीम का नेतृत्व पहले की तरह महेंद्र सिंह धोनी के हाथों में है, वहीं केकेआर की कप्तानी इयोन मॉर्गन कर रहे हैं। वैसे आपको बता दें कि मौजूदा सीजन के तहत चेन्नई सुपरकिंग्स टीम का शानदार प्रदर्शन रहा है। धोनी की टीम ने आईपीएल 2021 के पहले चरण में भारत में अपना जलवा दिखाया ।
IPL 2021 CSK और KKR के बीच भिड़ंत, ये खिलाड़ी चेन्नई के लिए बनेगा खतरा

वहीं इसके बाद दूसरे चरण के तहत यूएई में भी अपनी लय को कायम रखा है। सीएसके जैसा प्रदर्शन करती है तो उसके हिसाब से माना जा रहा है कि उसके प्लेऑफ में पहुंचना तय है। चेन्नई सुपरकिंग्स मौजूदा सीजन के तहत 9 मैचों में से 7 जीत के साथ 14 अंक लेकर प्वाइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर है।
IPL 2021, DC vs RR राजस्थान को मात देकर Points Table में टॉप पर पहुंची दिल्ली

वहीं कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम 9 मैचों में 4 जीत के साथ 8 अंक लेकर चौथे स्थान पर है।माना जा रहा है कि कोलकाता को अगर प्लेऑफ की अपनी दावेदारी को मजबूत रखना है तो जीत के साथ ही आगे बढ़ना होगा। माना जा रहा है कि चेन्नई और कोलकाता के बीच आज यहां जबरदस्त भिड़ंत देखने को मिल सकती है। दोनों टीमें जीत की दावेदार हैं लेकिन सफलता किसे मिलती है यह तो देखने वाली बात रहती है।

टीमें:
चेन्नई सुपर किंग्स (प्लेइंग इलेवन): रुतुराज गायकवाड़, फाफ डु प्लेसिस, मोइन अली, अंबाती रायुडू, सुरेश रैना, एमएस धोनी (w/c), रवींद्र जडेजा, सैम कुरेन, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, जोश हेज़लवुड
कोलकाता नाइट राइडर्स (प्लेइंग इलेवन): शुभमन गिल, वेंकटेश अय्यर, राहुल त्रिपाठी, इयोन मोर्गन (C), नितीश राणा, दिनेश कार्तिक (W), आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, लॉकी फर्ग्यूसन, वरुण चक्रवर्ती, प्रसिद्ध कृष्णा

