Samachar Nama
×

IPL 2021  CSK और  KKR  के बीच भिड़ंत, ये खिलाड़ी चेन्नई के लिए बनेगा खतरा
 

CSK VS KKR

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। आईपीएल 2021 के   38 वें  मैच में  रविवार  26 सितंबर को चेन्नई सुपरकिंग्स  का सामना कोलकाता नाइटराइडर्स से होगा। दोनों टीमों  के बीच हाईवोल्टेज मैच भिड़ंत होगी। बता दें कि अबुधाबी के शेख जायेद क्रिकेट स्टेडियम में यह मुकाबला   दोपहर   3.30 बजे से खेला जाएगा।

IPL 2021, DC vs RR राजस्थान  को मात देकर Points Table में टॉप पर पहुंची  दिल्ली 
 


CSK VS KKR

वैसे तो चेन्नई सुपरकिंग्स मौजूदा सीजन के तहत शानदार प्रदर्शन  कर रही है  और केकेआर के खिलाफ भी अपनी लय को बरकरार रखने के लिए उतरेगी। पर  माना जा रहा है कि   कोलकाता का एक खिलाड़ी    चेन्नई के लिए बडा़ खतरा हो  सकता है और वो   हैं मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती  ।  

IPL 2021 आज के मैच में SRH और PBKS  ने किन खिलाड़ियों को दिया मौका, सामने आईं प्लेइंग XI

CSK VS KKR

माना जा रहा है कि वरुण चक्रवर्ती की  गेंदबाजी  चेन्नई सुपरकिंग्स के बल्लेबाजों  के लिए मुसीबत बन सकती है।  वैसे तो चेन्नई और  कोलकाता के बीच हाईवोल्टेज मैच होने की  पूरी उम्मीद है।  बता दें कि आईपीएल के दूसरे चरण के तहत दोनों टीमों का बेहतरीन प्रदर्शन रहा है।    दोनों ही टीमें आईपीएल के दूसरे फेज में 2-2 मैच जीत चुकी हैं ।

Breaking, IPL 2021 SRH vs PBKS सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर लिया गेंदबाजी का फैसला 

CSK VS KKR

ऐसे में तीसरे मैच में  दोनों टीमों की निगाहें जीत के साथ हैट्रिक लगाने पर होंगी। दूसरे चरण में  चेन्नई और कोलकाता की टीम  ने  मुंबई इंडियंस और आरसीबी को मात देने का काम किया है। महेंद सिंह धोनी की सीएसके ने  मुंबई को 20 रनों से और आरसीबी को सात विकेट से मात दी थी। वहीं  केकेआर ने  आरसीबी को 8 विकेट से और मुंबई को सात विकेट से हराया।फिलहाल अंक तालिका में चेन्नई सुपरकिंग्स     14 अंक के साथ  दूसरे स्थान पर है, वहीं   केकेआर      8 अंक के साथ चौथे स्थान पर है।

CSK VS KKR

Share this story