IPL 2021, DC vs RR राजस्थान को मात देकर Points Table में टॉप पर पहुंची दिल्ली
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। आईपीएल 2021 के 36 वें मैच के तहत दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच भिड़ंत हुई । अबु धाबी में खेले गए इस मैच के तहत दिल्ली कैपिटल्स को 33 रनों से हार का सामना करना पड़ा । दिल्ली की टीम के जीत के हीरो श्रेयस अय्यर रहे जिन्होने बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया ।
IPL 2021 आज के मैच में SRH और PBKS ने किन खिलाड़ियों को दिया मौका, सामने आईं प्लेइंग XI

मुकाबले की बात की जाए तो राजस्थान रॉयल्स की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया । पहले खेलते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट पर 154 रन बनाए। दिल्ली के लिए श्रेयस अय्यर ने बल्ले से शानदार पारी खेली । अय्यर ने 32 गेंदों में 43 रनों की पारी खेली। वहीं शिमरोन हेटमायर ने 16 गेंदों में 28 रन बनाए हैं।
Breaking, IPL 2021 SRH vs PBKS सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर लिया गेंदबाजी का फैसला

दूसरी ओर राजस्थान रॉयल्स के लिए मुस्ताफिजुर रहमान और चेतन सकारिया ने 2-2 विकेट लिए । वहीं कार्तिक त्यागी और राहुल तेवतिया ने 1-1 विकेट लिए। वहीं इसके जवाब में उतरी राजस्थान रॉयल्स की टीम दिल्ली के गेंदबाजों के आगे 20 ओवर में 6 विकेट पर 121 रन बना सकी ।
IPL 2021 SRH vs PBKS जानिए कब -कहां खेला जाएगा मैच और कैसे देख सकते हैं LIVE

राजस्थान के लिए कप्तान सजू सैमनस ने 53 गेंदों में नाबाद 70 रनों की पारी खेली ,लेकिन वह टीम को जीत नहीं दिला सके। वहीं महिपाल लेमरोर ने 19 रनों की पारी खेली। दिल्ली कैपिटल्स के लिए दो विकेट एनरिच नॉर्त्जे ने लिए।वहीं आवेश खान, आर अश्विन, कगिसो रबाडा और अक्षर पटेल ने 1-1 विकेट लिया। जीत के साथ ही दिल्ली कैपिटल्स टॉप पर पहुंच गई है। दिल्ली के अब तक कुल 16 अंक हो गए हैं और उसने अपने अब तक 10 मैच खेले हैं।


