Samachar Nama
×

IPL 2021, CSK vs KKR जानिए किन खिलाड़ियों के साथ उतरी दोनों टीमें, देखें प्लेइंग XI

IPL 2021, CSK vs KKR-1-11

क्रिकेट न्यूज़  डेस्क।। आईपीएल 2021 के   38 वें मैच के तहत  चेन्नई सुपरकिंग्स और  कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आमना-सामना  हो रहा है।  अबु धाबी  में खेले जा रहे इस मैच के  तहत केकेआर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है।  बता दें कि यूएई    में खेले जा रहे दूसरे चरण में दोनों  टीमें  अपने 2-2   मैच जीत चुकी  हैं।

Breaking IPL 2021, CSK vs KKR  कोलकाता ने टॉस जीतकर लिया बल्लेबाजी का फैसला
 

9S6A34IPL 2021, CSK vs KKR-1-1111

चेन्नई ने दूसरे चरण के अपने पहले मैच में मुंबई को जबकि दूसरे मैच  में आरसीबी को मात दी थी। वहीं केकेआर ने पहले मैच में आरसीबी   को जबकि दूसरे मैच में मुंबई को पटखनी दी । चेन्नई और कोलकाता के  हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात की  जाए तो    चेन्नई का पलड़ा  भारी है। चेन्नई और कोलकाता के बीच  अब तक  कुल 26  मुकाबले खेले गए हैं। इनमें से चेन्नई सुपरकिंग्स ने 16  बार जबकि कोलकाता 9 बार जीत दर्ज करने में सफल रही  ।

IPL 2021 MI vs RCB  विराट-रोहित के बीच होगी टक्कर, एक और हार मुंबई की बढ़ा सकती है टेंशन
 

9S6A34IPL 2021, CSK vs KKR-1-1111

पिछले पांच मैचों में चेन्नई   4 बार कोलकाता को पटखनी  देने में सफल रही है। पिछले पांच मैचों में से चार मुकाबलों में चेन्नई सुपरकिंग्स ने कोलकाता नाईटराइडर्स को  हराया है और  सिर्फ  एक मैच   में कोलकाता  को  जीत मिली है।

IPL 2021  CSK और  KKR  के बीच भिड़ंत, ये खिलाड़ी चेन्नई के लिए बनेगा खतरा
 

9S6A34IPL 2021, CSK vs KKR-1-1111

 इस सीजन के तहत ही पिछले मैच में   चेन्नई सुपरकिंग्स ने   केकेआर  के खिलाफ शानदार जीत हासिल की है। मौजूदा टीमों की बात की जाए तो   केकेआर की ओर से आंद्रे रसेल ने  चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ  सबसे ज्यादा  324 रन बनाए हैं। वहीं कोलकाता के खिलाफ सुरेश रैना ने सबसे ज्यादा 736 रन बनाए हैं। वहीं केकेआर   के वर्तमान     खिलाड़ियों  में से सुनील नरेन ने चेन्ऩई सुपरकिंग्स के खिलाफ सबसे ज्यादा 16 विकेट चटकाए हैं।वहीं सीएसके  की ओर से  केकेआर के खिलाफ रविंद्र जडेजा ने  सबसे ज्यादा  15 विकेट लिए हैं।
9S6A34IPL 2021, CSK vs KKR-1-1111 

टीमें:
चेन्नई सुपर किंग्स (प्लेइंग इलेवन): रुतुराज गायकवाड़, फाफ डु प्लेसिस, मोइन अली, अंबाती रायुडू, सुरेश रैना, एमएस धोनी (w/c), रवींद्र जडेजा, सैम कुरेन, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, जोश हेज़लवुड
कोलकाता नाइट राइडर्स (प्लेइंग इलेवन): शुभमन गिल, वेंकटेश अय्यर, राहुल त्रिपाठी, इयोन मोर्गन (C), नितीश राणा, दिनेश कार्तिक (W), आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, लॉकी फर्ग्यूसन, वरुण चक्रवर्ती, प्रसिद्ध कृष्णा
 

Share this story