पाकिस्तानी खिलाड़ी का विवादित बयान, WC 2023 में भारतीय मुसलमान पाकिस्तान का करेंगे सपोर्ट
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। वनडे विश्वकप का आयोजन भारत की मेजबानी में 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक होना है इस टूर्नामेंट का हिस्सा बनने के लिए पाकिस्तान की टीम भारत के दौरे पर आएगी। भारत और पाकिस्तान के बीच 15 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में महा मुकाबला खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट से पहले पाकिस्तान के दिग्गज खिलाड़ी ने बड़ा बयान दिया है और उनका कहना है कि भारतीय मुसलमान विश्व कप में पाकिस्तान का सपोर्ट करेंगे।
IND vs WI: डेब्यू टेस्ट में ईशान किशन पर भड़के कप्तान रोहित शर्मा, वीडियो में देखें पूरा मामला

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज नावेद उल हसन से भारत और पाकिस्तान के मैच को लेकर सवाल किया गया। उनसे पूछा गया कि बतौर गेंदबाज आपके इस पर क्या विचार हैं।दिग्गज खिलाड़ी ने इस पर कहा , 8Iअगर भारत में कोई मैच होता है तो भारत फेवरेट होता है।
IND vs WI: डेब्यू टेस्ट में ईशान किशन पर भड़के कप्तान रोहित शर्मा, वीडियो में देखें पूरा मामला

पाकिस्तान की टीम भी बहुत अच्छी है और अच्छा मुकाबला होगा। जहां तक दर्शकों की बात है तो मेरा मानना है कि मुसलमान हैं वहां काफी ज्यादा, तो उनकी तरफ से भी सपोर्ट होगी। भारत के मुसलमान हमें काफी सपोर्ट करते हैं। मैं यहां दो सीरीज खेला हूं अहमदाबाद और हैदराबाद में।
Asian Games में ऐसी होगी टीम इंडिया की प्लेइंग 11, जानिए किन खिलाड़ियों को मिलने वाला है मौका

गौरतलब हो कि नावेद उल हसन राणा ने 2004 में पाकिस्तान के लिए डेब्यू किया था। 2010 में उन्होंने अंतिम मुकाबला खेला। पाकिस्तान के लिए 9 टेस्ट, 74 वनडे और 4 टी20 मैच खेले। इसमें उनके नाम 18, 110 और 5 विकेट है।भारत के खिलाफ कई मैचों में उनकी जमकर धुनाई भी हुई। पाकिस्तान के कई खिलाड़ी भारत के खिलाफ जहर उगलने का काम करते हैं और नावेद उल हसन भी ऐसा ही कुछ करते नजर आए हैं।

