Asian Games में ऐसी होगी टीम इंडिया की प्लेइंग 11, जानिए किन खिलाड़ियों को मिलने वाला है मौका
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। बीसीसीआई एशियन गेम्स के लिए भारतीय क्रिकेट टीम को भेजने वाली है। बीते दिन ही एशियन गेम्स के लिए टीम का ऐलान किया गया है। भारतीय टीम की कप्तानी रितुराज गायकवाड़ को सौंपी गई है। सबसे बड़ा सवाल है एशियन गेम्स में भारत की प्लेइंग इलेवन कैसी होगी।एशियन गेम्स में ओपनिंग की जिम्मेदारी रितुराज गायकवाड़ और यशस्वी जायसवाल करते हुए नजर आ सकते हैं। वहीं नंबर तीन की बल्लेबाजी की जिम्मेदारी राहुल त्रिपाठी के कंधों पर रहने वाली है।
Shahid Afridi का चौंकाने वाला दावा, भारत में पाकिस्तानी टीम पर हुआ था हमला

टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर में तिलक वर्मा को देखा जा सकता है जो कि 4 नंबर के लिए परफेक्ट बल्लेबाज हैं।नंबर पांच बार सिक्सर किंग रिंकू सिंह खेलते नजर आ सकते हैं।बता दें कि रिंकू सिंह ने आईपीएल 2023 में पांच गेंदों में 5 छक्के जड़कर तहलका मचाया था। इसके अलावा विकेटकीपर की जिम्मेदारी जितेश शर्मा संभालते हुए नजर आ सकते हैं। नंबर 6 की बल्लेबाजी जिम्मेदारी शिवम दुबे को टीम में जगह मिल सकती है।
Ashwin ने किया बड़ा कारनामा, दिग्गज हरभजन सिंह का महारिकॉर्ड कर दिया ध्वस्त

शिवम दुबे ने हाल ही में चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए आईपीएल 2023 में कमाल का प्रदर्शन किया था।भारतीय टीम के गेंदबाजी लाइन अप में स्टार तेज गेंदबाज शिवम मावी, आवेश खान और अर्शदीप सिंह को जगह मिल सकती है।रवि बिश्नोई को टीम में स्पिनर के तौर पर शामिल किया जा सकता है।
रातों -रात इस स्टार खिलाड़ी की खुली किस्मत, BCCI ने अचानक बना दिया Team India का कप्तान

एशियन गेम्स में बीसीसीआई पहली बार भारतीय टीम को भेजने वाली है।पिछले तीन बार से एशियन गेम्स में क्रिकेट शामिल है।लेकिन बीसीसीआई पिछले एशियन गेम्स में टीम को इसलिए नहीं भेज पाई थी क्योंकि बडे़ टूर्नामेंट की तारीखें इससे टकराईं थी।हालांकि इस बार भी वनडे विश्व कप से तारीखें टकरा रहीं हैं। बीसीसीआई ने इसलिए एशियन गेम्स के लिए के लिए दूसरे दर्जे के टीम को चुना है।

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन- रितुराज गायकवाड़ (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, राहुल त्रिपाठी, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, शिवम मावी, आवेश खान और अर्शदीप सिंह

