Samachar Nama
×

IND vs WI: डेब्यू टेस्ट में ईशान किशन पर भड़के कप्तान रोहित शर्मा, वीडियो में देखें पूरा मामला
 

wi-11-111

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। वेस्टइंडीज को पहले ही टेस्ट मैच में भारत के खिलाफ करारी हार का सामना करना पड़ा।डोमिनिका के विंडसपार्क स्टेडियम में खेले गए इस मैच के तहत भारत को पारी और 141 रनों से जीत मिली।टीम इंडिया ने जीत के साथ ही दो मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। मुकाबले में वेस्टइंडीज की पहली पारी 150 और दूसरी पारी 130 रनों पर ढेर हो गई थी। यानि मुकाबले में कैरेबियाई टीम कुल 28 रन ही बना की।

IND vs WI: डेब्यू टेस्ट में ईशान किशन पर भड़के कप्तान रोहित शर्मा, वीडियो में देखें पूरा मामला
 

wi-11-1111111111111.JPG

अपनी टीम को मिली हार से कैरेबियाई कप्तान क्रैग ब्रैथवेट खफा हुए हैं और उन्होंने बड़ा बयान दिया । क्रैग ब्रैथवेट ने कहा, मैं वास्तव में डोमिनिका में मिले फैंस के सपोर्ट के लिए सभी को धन्यवाद देना चाहता हूं । पहले दिन से ही हमने बल्ले से खुद को निराश किया ।

Asian Games में ऐसी होगी टीम इंडिया की प्लेइंग 11, जानिए किन खिलाड़ियों को मिलने वाला है मौका
wi-11-1111111111111.JPG

गेंद ज्यादा नहीं घूम रही थी। इससे देखकर मुझे ज्यादा निराश हुई कि हम कोई खास रन नहीं बना पाए। क्रैग ब्रेथवेट ने हार के लिए खुद को ही दोषी माना। उन्होंने कहा आगे बढ़कर टीम का नेतृत्व करना मेरा काम है ।

Shahid Afridi का चौंकाने वाला दावा, भारत में पाकिस्तानी टीम पर हुआ था हमला
 

wi-11-1111111111111.JPG

पहली पारी में हमने बहुत सारे विकेट जल्दी खो दिए।एक सीनियर प्लेयर की तरह मैं टीम का नेतृत्व नहीं कर सका।हम वो शॉट नहीं खेल पाए जो हम लगाना चाहते थे।में बल्ले का अधिक इस्तेमाल करना सीखना होगा। ब्रेथवेटने भारत के स्पिनर आर अश्विन और रविंद्र जडेजा की तारीफ की है। मुकाबले में दोनों ही गेंदबाजों ने घातक प्रदर्शन किया। आर अश्विन ने घातक गेंदबाजी करते हुए 12 विकेट लिए , वहीं रविंद्र जडेजा ने 5 विकेट चटकाने का काम किया।

wi-11-1111111111111.JPG

Share this story