Samachar Nama
×

IND vs WI Test: विराट कोहली का 500 वें मैच में शतक आना तय, मुकाबले से पहले बड़ी भविष्यवाणी

ind----11111

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेला जाने वाला दूसरा टेस्ट मैच विराट कोहली के लिए 500 वां अंतर्राष्ट्रीय मैच होगा। मुकाबला 20 जुलाई से पोर्ट ऑफ स्पेन के क्वीन्स पार्क ओवल मैदान पर खेला जाएगा।मुकाबले से पहले टीम इंडिया के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर ने विराट कोहली की जमकर तारीफ करते हुए बड़ा बयान दिया और साथ ही उम्मीद जताई है कि वह जल्द ही शतक जड़ेंगे।

Virat Kohli अपने 500 वें मैच में शतक जड़ते ही Sachin Tendulkar को छोड़ेंगे पीछे, कर देंगे ये बड़ा कमाल
 


ind----11111

 

बता दें पहले टेस्ट मैच में विराट कोहली 76 रन की पारी खेलकर आउट हुए थे, लेकिन अब वह 500 वें अंतर्राष्ट्रीय मैच में  शतक जड़ सकते हैं। पहले टेस्ट मैच में शतक से चूकने पर विराट कोहली की आलोचना हुई ,लेकिन विक्रम राठौर ने उनका समर्थन किया है। विक्रम राठौर का मानना है कि कोहली ने मुश्किल परिस्थितियों में खुद को ढालते हुए बैटिंग की । विक्रम राठौर ने साथ ही कहा कि जिस अंदाज में कोहली बल्लेबाजी कर रहे हैं, उनका शतक जल्द ही आ जाएगा।

SL VS  PAK : धनंजय डी सिल्वा ने पाकिस्तानी गेंदबाजों की जमकर की धुनाई, इस मामले में बने पहले श्रीलंकाई खिलाड़ी

 

ind----11111

विक्रम राठौर का साथ ही यह भी कहना रहा कि आक्रामक अंदाज के बल्लेबाज कोहली ने खुद को हालात के मुताबिक डाला जो एक अच्छे बल्लेबाज के लिए जरूरत होता है । उन्होंने कहा कि , टीम की जरूरत के हिसाब से अपने गेम को बदलना एक अच्छे खिलाड़ी की निशानी है ।

 IND vs WI 2nd Test: बल्लेबाज या गेंदबाज किसे मिलेगी मदद, जानिए दूसरे टेस्ट में कैसी होगी पिच

ind----11111

कोच ने आगे कहा कि, उनकी बैटिंग के वक्त पिच काफी टर्न हो  रही थी जैसे  उन्होने बैटिंग के लिए वह युवाओ के लिए सबक है। विराट कोहली का टेस्ट में विदेशी धरती पर शतक का सूखा चल रहा है। विदेशी जमाने पर विराट कोहली ने 2018 के बाद से कोई शतक नहीं लगाया है।

ind----11111

Share this story