Virat Kohli अपने 500 वें मैच में शतक जड़ते ही Sachin Tendulkar को छोड़ेंगे पीछे, कर देंगे ये बड़ा कमाल
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। भारत और वेस्टइंडीज के बीच 20 जुलाई से होने वाले दूसरे टेस्ट मैच के तहत कोहली एक विराट रिकॉर्ड बनाने वाले है। विराट कोहली अपना 500 वां अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलेंगे। विराट कोहली अगर इस मैच को शतक लगाकर यादगार बनाते हैं तो वह सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ देंगे। 18 अगस्त 2008 को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने वाले विराट कोहली ने लंबा सफर तय कर लिया है।

उन्होंने अपने खेले 499 मैचों के तहत वर्ल्ड क्रिकेट पर राज किया और अपनी अलग छाप छोड़ी है। गौर किया जाए तो 499 मैच के बाद सचिन से काफी आगे विराट कोहली हैं । सचिन तेंदुलकर ने 22 सितंबर 2006 को अपना अंतर्राष्ट्रीय करियर का 500 वां मैच खेला था।इस मुकाबले में सचिन तेंदुलकर ने 48.51 की औसत से 24839 रन बनाए थे, वहीं विराट कोहली ने सचिन से आगे हैं क्योंकि वह 499 मैचों में 53.48 की औसत से 25461 रन ठोके हैं।
IND vs WI: दूसरे टेस्ट के लिए टीम में इस घातक खिलाड़ी की होगी वापसी, विंडीज के लिए बनेगा काल

विराट कोहली का अब 500 वें मैच में शतक लगाना बेहद ज्यादा जरूरी हो जाता है क्योंकि 500 मैचों के बाद सचिन तेंदुलकर के 75 शतक थे, और विराट कोहली के 499 मैच के बाद 75 शतक हो गए हैं।अब वह अपने 500 वें मैच में एक और शतक लगाते हैं तो फिर सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड देंगे।
IND vs WI 2nd Test: बल्लेबाज या गेंदबाज किसे मिलेगी मदद, जानिए दूसरे टेस्ट में कैसी होगी पिच

सचिन तेंदुलकर को क्रिकेट का भगवान का जाता है, लेकिन विराट कोहली ने उनके कई रिकॉर्ड अब तक ध्वस्त कर दिए हैं।वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने पारी और 141 रनों से जीत दर्ज की थी।वहीं मुकाबले में विराट कोहली ने 76 रनों की पारी खेली।


