Samachar Nama
×

 IND vs WI 2nd Test: बल्लेबाज या गेंदबाज किसे मिलेगी मदद, जानिए दूसरे टेस्ट में कैसी होगी पिच

IND vs WI 2nd Test11111

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।भारत और वेस्टइंडीज के बीच 20 जुलाई से दूसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा। दोनों टीमें क्वींस पार्क ओवल, पोर्ट ऑफ स्पेन, त्रिनिदाद में भारतीय समय के हिसाब से शाम साढ़े 7 बजे से  आमने -सामने होंगी।मुकाबले से पहले हम आपको बता रहे हैं कि त्रिनिदाद की पिच बल्लेबाज या फिर गेंदबाज आखिर किसे मदद करेगी। बता दें कि मुकाबला भारतीय समय के हिसाब से शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा।

IND vs WI : विराट कोहली इतिहास रचने से एक कदम दूर, दूसरे टेस्ट के लिए मैदान पर उतरते ही छूएंगे 500 का आंकड़ा
 


ind vs wi tEST1111111188111

बता दें कि पिच से बल्लेबाजों को मदद मिलने की उम्मीद है,लेकिन जैसे -जैसे मैच आगे बढ़ेगा यह स्पिन गेंदबाजों को भी जमकर मदद करेगी। नई गेंद से विकेट यहां अहम होंगे क्योंकि एक सेट बल्लेबाज वास्तव में यहां खेल को छीन सकता है।पहले टेस्ट मैच  में दोनों टीमों के प्रदर्शन की बात करें तो भारतीय क्रिकेट टीम लय में नजर आई, जबकि मेजबान वेस्टइंडीज की ओर से खराब प्रदर्शन देखने को मिला।

WI दौरे के बाद Team India में होगा बदलाव, इस दिग्गज को मिलेगी हेड कोच की जिम्मेदारी


IND vs WI पहले टेस्ट में Ravichandran Ashwin का जलवा, अकेले ने कर इतने विकेट झटक किया इंडिज का काम तमाम

इस मैच में भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए पहले टेस्ट मैच में पारी में और 141 रनों से जीत दर्ज की थी।साथ ही टीम इंडिया ने दो मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की थी।टीम इंडिया की निगाहें सीरीज जीतने पर रहने वाली हैं, वहीं  वेस्टइंडीज के लिए करो या मरो की जंग रहने वाली है।

  Yuzvendra Chahal ने टीम मैनेजमेंट पर लगाए गंभीर आरोप, बड़े खुलासे कर मचाई खलबली

IND vs WI Yashasvi Jaiswal1111111111.JPG

वेस्टइंडीज को सीरीज में वापसी के लिए अब भारत के खिलाफ जबरदस्त खेल दिखाना होगा।भारत के खिलाफ विंडी का रिकॉर्ड भी अच्छा नहीं है। यही वजह है कि क्रैग ब्रैथवेट  की अगुवाई वाली टीम  पर सीरीज गंवाने का संकट है।वेस्टइंडीज का क्रिकेट के तीनों प्रारूप केतहत पिछले कुछ साल में प्रदर्शन काफी गिरा है।

ind

Share this story