WI दौरे के बाद Team India में होगा बदलाव, इस दिग्गज को मिलेगी हेड कोच की जिम्मेदारी
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। टीम इंडिया इन दिनों वेस्टइंडीज के दौरे पर है, जहां वह दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है।इसके बाद भारतीय टीम को तीन वनडे और पांच टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों की सीरीज भी खेलनी है।वेस्टइंडीज दौरे के बाद भारतीय टीम को तीन टी 20 मैचों की सीरीज के लिए आयरलैंड का दौरा करना है। ख़बरों की माने तो आयरलैंड दौरे पर टीम इंडिया के साथ हेड कोच के रूप में वीवीएस लक्ष्मण जाएंगे।
Yuzvendra Chahal ने टीम मैनेजमेंट पर लगाए गंभीर आरोप, बड़े खुलासे कर मचाई खलबली

इस दौरे से टीम इंडिया के नियमित हेड कोच राहुल द्रविड़ को आराम दिया जा सकता है।रिपोर्ट के मुताबिक वेस्टइंडीज दौरे के बाद राहुल द्रविड़ समेत कोचिंग स्टाप को आराम दिया जाएगा।इनमें बल्लेबाजी कोच विक्राम राठौड़ और गेंदबाजी कोच पारस म्हामब्रे भी शामिल हैं।
IND vs WI: जीत के बावजूद दूसरे टेस्ट से बाहर होगा ये खिलाड़ी, कप्तान रोहित शर्मा नहीं खाएंगे रहम

बताया गया है कि 31 अगस्त से भारत को एशिया कप 2023 का हिस्सा बनना है।इसके बाद टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे मैचों की सीरीज और फिर विश्व कप 2023 खेलेगी।इन सभी से पहले कोचिंग स्टाफ को रिफ्रेश करने के लिए आराम देने का फैसला लिया गया है।
IND vs WI: इस खिलाड़ी ने बढ़ाई टीम इंडिया की टेंशन, सामने आए चौंकाने वाले आंकड़े

गौरतलब हो कि 2022 में टीम इंडिया ने वीवीएस लक्ष्मण वाले कोचिंग स्टाफ की अगुवाई में आयरलैंड का दौरा किया था।तब भारत ने हार्दिक पांड्या की कप्तानी में सीरीज जीती थी। फिलहाल आयरलैंड दौरे के लिए टीम का ऐलान नहीं किया गया है। इस बार भी टीम इंडिया की कमान हार्दिक पांड्या के कंधों पर ही रहने वाली है।पिछले कुछ वक्त से टी 20 प्रारूप के तहत टीम इंडिया की अगुवाई हार्दिक पांड्या ही कर रहे हैं। विंडीज दौरे पर होने वाली पांच टी 20 मैचों की सीरीज की कप्तानी भी हार्दिक पांड्या को ही सौंपी गई है।


