Samachar Nama
×

 Yuzvendra Chahal ने टीम मैनेजमेंट पर लगाए गंभीर आरोप, बड़े खुलासे कर मचाई खलबली

IND vs WI ODI, मैन आफ द मैच जीतने वाले Yuzvendra Chahal का बडा खुलासा, कहा इन 2 खिलाडीयों की वजह से मिली सफलता

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। युजवेंद्र चहल आईपीएल के भी स्टार गेंदबाज हैं।वह लंबे वक्त तक आरसीबी का हिस्सा रहे। साल 2013 में आईपीएल डेब्यू करने वाले चहल 8 साल तक आरसीबी का हिस्सा रहे। बैंगलोर ने 2021 में बड़ा फैसले लेते हुए युजवेंद्र चहल को रिलीज कर दिया था, इसके बाद 2022 ऑक्शन में 6.50 करोड़ रुपए में राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें खरीदा।

IND vs WI: जीत के बावजूद दूसरे टेस्ट से बाहर होगा ये खिलाड़ी, कप्तान रोहित शर्मा नहीं खाएंगे रहम
 


chahal---1-1

चहल ने अब अपनी पुरानी टीम आरसीबी पर गंभीर आरोप लगाते हुए बड़े खुलासे किए हैं।युजवेंद्र चहल ने बताया कि उन्हें टीम से रिलीज करने से पहले एक बार भी टीम प्रबंधन ने संपर्क नहीं किया और ना ही कोई फोन कॉल किया।युजवेंद्र चहल ने यूट्यूबर रणवीर अलहाबादिया के पॉडकास्ट पर कहा, निश्चित रूप से मुझे बहुत दुख हुआ (रिलीज होने पर)।मेरा सफर आरसीबी से शुरु हुआ।मैंने उनके साथ आठ साल बिताए।

IND vs WI: इस खिलाड़ी ने बढ़ाई टीम इंडिया की टेंशन, सामने आए चौंकाने वाले आंकड़े

IPL Auction 2022, Yuzvendra Chahal ने खुद बताया- आईपीएल ऑक्शन में मुझे मिलने चाहिए इतने करोड़ रूपये

आरसीबी ने मुझे मौका दिया और उनकी वजह से मुझे इंडिया कैप मिली। पहले मैच से ही विराट भैया ने मुझ पर भरोसा दिखाया तो, यह बुरा लगा क्योंकि जब आप एक टीम में 8 साल गुजारते हैं तो यह लगभग परिवार जैसा लगता है।

IND vs WI: दूसरा टेस्ट भी तीन दिन में जीत जाएगी टीम इंडिया, लेकिन प्लेइंग XI में अपनानी होगी ये रणनीति
 

RCB

आगे चहल ने यह भी कहा, फिर मैंने देखा कि तरह -तरह की बातें सामने आईं। अरे यूजी ने बहुत पैसे मांग लिए होंगे। ये मांग लिया होगा वो मांग लिया है। मैंने एक इंटरव्यू में क्लियर किया था  कि कुछ  पैसा नहीं मांगा। चहल ने आईपीएल 2022 के ऑक्शन पर बात करते हुए कहा कि आरसीबी ने वादा किया था कि वह उन्हें लेने केलिए हर संभव कोशिश करेंगे, लेकिन मुझे वहां नहीं चुना गया और मुझे बहुत गुस्सा है।चहल ने यह भी कहा कि उनका राजस्थान रॉयल्स टीम के साथ जुड़ना भी अच्छा रहा क्योंकि वह डेथ ओवर्स के गेंदबाज बन गए हैं।

Ind vs Eng:तीसरे टी 20 मैच में Yuzvendra Chahal  की हुई जमकर धुनाई,फैंस  ने भी किया ट्रोल

Share this story

Tags