Samachar Nama
×

IND vs WI:अचानक मुश्किल में फंसी टीम इंडिया, इस धुरंधर खिलाड़ी को बाहर करेगा क्रिकेट बोर्ड
 

ravindra jadeja test --11

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। टीम इंडिया अगले महीने वेस्टइंडीज दौरे पर जाने वाली है, जहां वह दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी।इस दौरे से पहले एक खिलाड़ी की वजह से भारतीय टीम की मुश्किलें बढ़ गई हैं।दरअसल बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में  केएस भरत फ्लॉप प्रदर्शन कर रहे हैं।भरत को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच में रोहित शर्मा ने मौका दिया लेकिन वह नाकाम रहे ।

    WI के खिलाफ फिर से मैदान में उतरेंगे Virat Kohli, तोड़ सकते हैं सहवाग और लक्ष्‍मण के रिकॉर्ड
 

Test--11111

अब भारतीय टेस्ट टीम में विकेटकीपर की समस्या है  और इस वजह से विंडीज दौरे पर भी टीम इंडिया की मुश्किलें बढ़ेंगी। वैसे तो भारत के लिए  टेस्ट टीम में मुख्य विकेटकीपर ऋषभ पंत थे, लेकिन वह सड़क हादसे में बुरी तरह जख्मी होने के बाद से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं।इसके अलावा केएल राहुल भी विकेटकीपर का विकल्प थे, लेकिन वह भी चोटिल होने की वजह से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं।

Joe Root के लिए आई खुशख़बरी, बने टेस्ट में नंबर वन बल्लेबाज, स्मिथ -लाबुशेन को लगा झटका
 

IND vs AUS 2nd Test: दूसरे टेस्ट में शानदार जीत के बाद इन दिग्गज क्रिकेटरों ने तारीफों के साथ दी टीम इंडिया को बधाई

वैसे भारत के पास वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए अन्य दो विकल्प ईशान किशन और उपेंद्र यादव के हैं, हालांकि विश्व टेस्ट चैंपियशिप फाइनल में जगह बना बना पाने वाले रिद्धिमान साहा कहीं भी लिस्ट में नहीं हैं, जैसी फिलहाल स्थिति दिख रही है।

MS Dhoni क्या IPL 2023 में खेलेंगे ? CSK के सीईओ ने दिया जवाब 
 

KS-1--111

रिद्धिमान साहा काफी अनुभवी हैं, लेकिन वह टीम इंडिया से दूर लंबे वक्त से चल रहे हैं। भारतीय चयनकर्ता अगर खराब प्रदर्शन करने वाले केएस भरत को बाहर कर देते हैं तो फिर किसे विकेटकीपर के रूप में प्राथमिकता दी जाएगी, यह तो देखने वाली बात रहती है। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का नया चक्र शुरु हो चुका है।भारत के लिए वेस्टइंडीज दौरे पर होने वाली सीरीज काफी अहम रहेगी।

KS Bharat and Ishan Kishan

Share this story