Samachar Nama
×

Joe Root के लिए आई खुशख़बरी, बने टेस्ट में नंबर वन बल्लेबाज, स्मिथ -लाबुशेन को लगा झटका
 

IND vs ENG Test: Joe Root ने सुनील गावस्कर का रिकॉर्ड किया ध्वस्त, भारत के खिलाफ दूसरी पारी में ठोका शतक

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। पहले एशेज टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंग्लैंड को भले ही हार का सामना करना पड़ा, लेकिन टीम के धाकड़ खिलाड़ी जो रूट शानदार प्रदर्शन करके छाए। एजबेस्टन में खेले गए मैच के तहत जो रूट ने शतक जड़ने का काम किया। यही नहीं जो रूट को दमदार प्रदर्शन का ईनाम मिला है। जो रूट शानदार प्रदर्शन करके टेस्ट रैंकिंग में नंबर 1 पर पहुंच गए हैं।

MS Dhoni क्या IPL 2023 में खेलेंगे ? CSK के सीईओ ने दिया जवाब 
 

INDIA vs England: Joe Root ने जड़े हैं टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक, 2 भारतीय भी टॉप-5 खिलाड़ियों में शामिल

ताजा आईसीसी रैंकिंग में मार्नस लाबुशाने से उनकी बादशाहत छिन गई है ।इंग्लैंड के जो रूट अब नए नंबर वन हैं ।लाबुशेन खिसककर तीसरे स्थान पर आ गए हैं। वहीं दूसरा स्थान न्यूजीलैंड के केन विलियमसन ने हासिल किया है ।पिछले हफ्ते  रैंकिंग में स्टीव स्मिथ दूसरे नंबर पर थे,लेकिन इस हफ्ते वो खिसककर छठे स्थान पर आ गए हैं।जो रूट 887 रेटिंग प्वाइंट के साथ टेस्ट में नंबर वन बल्लेबाज बने हैं ।

  Cristiano Ronaldo ने हासिल की बहुत बड़ी उपलब्धि, ऐसा करने वाले बने पहले खिलाड़ी 
 

Joe Root ने किया शतक जड़ने के बाद पिंकी सेलिब्रेशन, जानिये क्या है इस जश्न के पीछे का राज?

वहीं दूसरे स्थान पर पहुंचे केन विलियमसन के 883 रेटिंग प्वाइंट हैं ।मार्नस लाबुशेन  जो पहले से तीसरे स्थान पर आ गए हैं ।उनके 877 रेटिंग अंक हैं ।ट्रेविस हेड जो पिछली रैंकिंग  में नंबर तीन पर थे, ताजा रैंकिंग में 874 रेटिंग प्वाइंट के साथ चौथे स्थान पर आ गए हैं।

Emerging Asia Cup 2023: टीम इंडिया ने ट्रॉफी पर जमाया कब्जा, खिताबी मैच में बांग्लादेश को हराया
 

 Joe Root

सूची में पांचवें स्थान पर बाबर आजम हैं, जिनके 862 रेटिंग प्वाइंट हैं।आईसीसी की ताजा टेस्ट रैंकिंग में सबसे बुरा हाल स्टीव स्मिथ का हुआ है  जो पिछली रैंकिंग में दूसरे स्थान पर थे।ताजा रैंकिंग में तो वह टॉप  5 में भी नहीं है। स्टीव स्मिथ का बल्लेबाजों की टेस्ट रैंकिंग में छठा स्थान है , उनके 861 रेटिंग प्वाइंट हैं।

INDIA vs England: Joe Root ने जड़े हैं टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक, 2 भारतीय भी टॉप-5 खिलाड़ियों में शामिल

Share this story