Samachar Nama
×

    WI के खिलाफ फिर से मैदान में उतरेंगे Virat Kohli, तोड़ सकते हैं सहवाग और लक्ष्‍मण के रिकॉर्ड
 

Virat Kohli

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। टीम इंडिया अगले महीने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच का आगाज करेगी। भारतीय टीम वेस्टइंडीज दौरे पर सबसे पहले दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी।बीसीसीआई जल्द ही टेस्ट टीम का ऐलान भी कर सकती है । विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मैच के बाद विराट कोहली का जलवा देखने को मिल सकता है। विराट कोहली वेस्टइंडीज दौरे पर वीरेंद्र सहवाग और वीवीएस लक्ष्मण के रिकॉर्ड जरूर तोड़ना चाहेंगे।

Joe Root के लिए आई खुशख़बरी, बने टेस्ट में नंबर वन बल्लेबाज, स्मिथ -लाबुशेन को लगा झटका
 

virat tEST--1111111

विराट ने भारत के लिए 109 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उनके नाम 8409 रन हैं । टेस्ट में उनका औसत 48.72 का है । एक वक्त में विराट का तीनों प्रारूप में औसत 50 के ऊपर का था, लेकिन पिछले कुछ वक्त से उनका बल्ला टेस्ट में उस तरह से नहीं गरजा है, जिसके लिए जाने और पहचाने जाते हैं।

MS Dhoni क्या IPL 2023 में खेलेंगे ? CSK के सीईओ ने दिया जवाब 
 

Virat Kohli1111

विराट के नाम टेस्ट में 28 शतक और 28 अर्धशतक हैं। वीरेंद्र सहवाग के नाम 103 टेस्ट मैचों में 8503 रन बनाने का काम किया है। विराट सहवाग से टेस्ट रन बनाने के मामले में थोड़ा सा ही पीछे हैं। सहवाग को पीछे छोड़ने के लिए विराट कोहली को 95 रनों की जरूरत है।

  Cristiano Ronaldo ने हासिल की बहुत बड़ी उपलब्धि, ऐसा करने वाले बने पहले खिलाड़ी 
 

Virat Kohli 1111111-1-1-11

विराट की सहवाग के बाद वीवीएस लक्ष्मण को पीछे छोड़ने पर निगाहें रहने वाली हैं । वीवीएस लक्ष्मण को पीछे छोड़ने के लिए विराट कोहली को 373 रनों की जरूरत होगी। बता दें कि यह आंकड़ा भले ही बड़ा लगता हो, लेकिन ये नहीं भूलना चाहिए कि भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट मैच खेले जाएंगे ।विराट कोहली के पास कुल मिलाकर चार पारियों होंगी । अगर विराट कोहली ने बल्ले से जलवा दिखाया तो वह चार पारियों में ही 373 रन बनाने का दम रखते हैं।

Emerging Asia Cup 2023: टीम इंडिया ने ट्रॉफी पर जमाया कब्जा, खिताबी मैच में बांग्लादेश को हराया
 

Anushka Sharma Wears a Striking Maternity Dress Worth Rs 2.5k, Cheers For Husband Virat Kohli From The Stands

Share this story