Samachar Nama
×

IND VS WI:रोहित के चहेते खिलाड़ी पर लटकी तलवार, विंडीज दौरे पर नहीं चला बल्ला तो टीम से होगा बाहर

 

rohit sharma india team asia cup  2022-1-1

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।टीम इंडिया अगले महीने वेस्टइंडीज दौरे पर जाने वाली है, जहां अहम सीरीज खेलेगी। एक धाकड़ खिलाड़ी पर वेस्टइंडीज दौरे पर तलवार लटकी हुई रहने वाली है। दरअसल यह स्टार खिलाड़ी अगर बल्ले से दमदार प्रदर्शन नहीं कर पाता है तो फिर टीम इंडिया से बाहर हो सकता है। यही नहीं वनडे विश्व कप से पत्ता कट सकता है। बता दें कि जिस खिलाड़ी की हम बात कर रहे हैं, वो कोई और नहीं बल्कि मिस्टर 360 बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव हैं।

Team India से बाहर होगा ये स्टार खिलाड़ी ? दिग्गज के बयान से मच गई सनसनी 
 

“उसने आते आते बहुत देर कर दी”, Suryakumar Yadav के डेब्यू पर Hardik Pandya ने BCCI पर साधा निशाना

सूर्यकुमार यादव का टी 20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के तहत तो शानदार प्रदर्शन रहा है, लेकिन वह वनडे में खुद को साबित नहीं कर पाए हैं । इस वजह से विंडीज दौरे पर होने वाली वनडे सीरीज के तहत सूर्यकुमार यादव को कमाल करके दिखाना होगा।सूर्यकुमार यादव ने अपने वनडे करियर में 23 मैच खेले हैं।इस दौरान उनके बल्ले से कुल 433 रन निकले हैं ।इस दौरान सूर्यकुमार यादव का औसत 24 का रहा है और वो सिर्फ 2 अर्धशतक ही लगा सके हैं।

साल 2023 में ये सिक्सर किंग, जिसने Test क्रिकेट में जड़े हैं सबसे ज्यादा छक्के
 

ICC T20 Ranking Batsman: आईसीसी रैंकिंग में Suryakumar Yadav ने लगाई रिकॉर्ड छलांग, 44 स्थान आगे आकर टॉप 5 में शामिलICC T20 Ranking Batsman: आईसीसी रैंकिंग में Suryakumar Yadav ने लगाई रिकॉर्ड छलांग, 44 स्थान आगे आकर टॉप 5 में शामिल

सूर्यकुमार यादव की खराब प्रदर्शन की वजह से भारतीय टीम में जगह नहीं बनती है। सूर्यकुमार यादव अगर वनडे के तहत खुद को साबित नहीं कर पाते हैं तो वह भारतीय टीम से बाहर हो सकते हैं।

WI के खिलाफ टेस्ट सीरीज में ये खिलाड़ी होगा Team India का कप्तान, सामने आया चौंकाने वाला अपडेट
 

Suryakumar Yadav --1--1-11-11111111777

बता दें कि वनडे विश्व कप का आयोजन अक्टूबर -नवंबर में भारत में होना है। कई खिलाड़ी विश्व कप का हिस्सा बनने का ख्वाब देख रहे हैं।सूर्यकुमार यादव को मौका मिलता है या नहीं, यह तो देखने वाली बात रहती है । टीम इंडिया  वनडे विश्व कप से पहले एशिया कप भी खेल सकती है। लेकिन सूर्यकुमार के सामने भारतीय टीम में बने रहने की चुनौती है।

नर्वस वेंकटेश अय्यर का ऐसे बढ़ाया Suryakumar Yadav ने हौसला, वायरल हुआ सोशल मीडिया पर वीडियो

Share this story