Samachar Nama
×

Team India से बाहर होगा ये स्टार खिलाड़ी ? दिग्गज के बयान से मच गई सनसनी 
 

Test-`==```

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।टीम इंडिया विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के बाद वेस्टइंडीज दौरे पर जाने वाली है। इस दौरे से पहले पूर्व भारतीय क्रिकेटर अंजुम चोपड़ा ने बड़ा बयान देकर सनसनी मचा दी है।दरअसल एक खिलाड़ी टीम इंडिया से बाहर हो सकता है, उसी को लेकर अंजुम चोपड़ा ने बात की है।पूर्व भारतीय महिला क्रिकेटर अंजुम चोपड़ा ने केएस भरत को लेकर बड़ा बयान दिया है ।

साल 2023 में ये सिक्सर किंग, जिसने Test क्रिकेट में जड़े हैं सबसे ज्यादा छक्के
 

"ks bharat test11111666" "ks bharat test111116661343444444899" "ks bharat test111116661343444444" "ks bharat test11111666134344"

अंजुम चोपड़ा का मानना है कि आने वाले समय में केएस भरत को कुछ और मौके मिलने चाहिएं। अंजुम चोपड़ा ने कहा, इस बात में कोई दो राय नहीं कि टीम इंडिया ऋषभ पंत को मिस कर रही है, लेकिन मुझे नहीं लगता कि केएस भरत को टीम से बाहर करना ठीक है।बता दें कि केएस भरत का मुख्य काम विकेटकीपिंग करना था जो उसने बेहतरीन तरीके से किया मुझे नहीं लगता है कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में केएस भरत की बल्लेबाजी पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है।

WI के खिलाफ टेस्ट सीरीज में ये खिलाड़ी होगा Team India का कप्तान, सामने आया चौंकाने वाला अपडेट
 

"ks bharat test11111666" "ks bharat test111116661343444444899" "ks bharat test111116661343444444" "ks bharat test11111666134344"

अंजुम चोपड़ा की राय भले ही ये हो कि केएस भरत टीम में बने रहें, लेकिन ऐसा होना मुश्किल है। बता दें कि केएस भरत पिछले कुछ वक्त से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं ।वह बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज टीम इंडिया के लिए प्रभाव नहीं छोड़ पाए हैं ।

भारत के इस मैच विनर के करियर पर संकट, World Cup 2023 में भी मौका मिलना मुश्किल
 

"ks bharat test11111666" "ks bharat test111116661343444444899" "ks bharat test111116661343444444" "ks bharat test11111666134344"

केएस भरत हाल ही में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच के तहत भी अपना जलवा नहीं दिखा सके थे।केएस भरत ने टीम इंडिया के लिए टेस्ट में  साल 2023 में डेब्यू किया था।इस स्टार खिलाड़ी ने अब तक 5 टेस्ट मैचों की 8 पारियों में 18.43 की औसत और 57.08  की स्ट्राइक रेट से 129 रन ही बना पाए हैं। टेस्ट के तहत केएस भरत अब तक एक भी अर्धशतक नहीं लगा सके हैं।

"ks bharat test11111666" "ks bharat test111116661343444444899" "ks bharat test111116661343444444" "ks bharat test11111666134344"

Share this story