Samachar Nama
×

साल 2023 में ये सिक्सर किंग, जिसने Test क्रिकेट में जड़े हैं सबसे ज्यादा छक्के
 

joe root---1-1-11

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। साल 2023 लगभग आधा बीत चुका है, जहां कई खिलाड़ियों का जलवा रहा है।इस साल टेस्ट क्रिकेट में एक खिलाड़ी ने छक्कों की बारिश कर दी है। आपको जानकार हैरानी होगी कि वह खिलाड़ी रोहित शर्मा या विराट कोहली नहीं बल्कि एक अन्य बल्लेबाज है।इंग्लैंड के जो रूट ने टेस्ट मैचों में 13 छक्के जड़ दिए हैं और वह सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी भी हैं।

WI के खिलाफ टेस्ट सीरीज में ये खिलाड़ी होगा Team India का कप्तान, सामने आया चौंकाने वाला अपडेट
 

Joe Root को मिला न्यूजीलैंड के खिलाफ बैक टू बैक शतक जड़ने का ईनाम, टेस्ट रैंकिंग में पहुंचे इस नंबर पर

बता दें कि इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के पहले एशेज टेस्ट मैच में जो रूट ने यह उपलब्धि अपने नाम की।साल 2012 टेस्ट डेब्यू करने वाले जो रूट ने इस साल से पहले अपने 10 साल के करियर में महज 23 छक्के लगाए थे, लेकिन इस साल उन्होंने अलग ही बल्लेबाजी की है।जो रूट टेस्ट क्रिकेट में भी आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए नजर आए हैं। पहले एशेज टेस्ट मैच के तहत ही उन्होने इस साल दो छक्के तो रिवर्स स्कूप शॉट से लगाए।

भारत के इस मैच विनर के करियर पर संकट, World Cup 2023 में भी मौका मिलना मुश्किल
 

INDIA vs England: Joe Root ने जड़े हैं टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक, 2 भारतीय भी टॉप-5 खिलाड़ियों में शामिल

इसके बाद वह काफी चर्चा में आ गए हैं।मुकाबले की बात करें तो मंगलवार को पहले एशेज टेस्ट मैच का आखिरी दिन रहा है। मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया ।पहले खेलते हुए इंग्लैंड ने 8 विकेट पर 393 रन बनाकर पारी घोषित की।

World Cup 2023 से पहले घातक गेंदबाज ने मचाई तबाही, विरोधी टीमों की बढ़ाई टेंशन
 

Joe Root ---111

इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 386 रन बनाए, इसके बाद दूसरी पारी के तहत इंग्लैंड ने 273 रन बनाए।ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी दिन लंच ब्रेक तक दूसरी पारी में 3 विकेट पर 107 रन बना लिए थे।ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 174 रन की जरूरत रही ।वहीं इंग्लैंड को जीत के लिए 7 विकेट के जरूरत रही।

joe root0-------111

Share this story