Samachar Nama
×

IND VS WI : वेस्टइंडीज में टीम इंडिया का ऐसा है टेस्ट रिकॉर्ड, कप्तान रोहित की बढ़ सकती है टेंशन
 

IND VS WI 144111

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। भारत और वेस्टइंडीज के बीच 12 जुलाई से दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी। टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया के कैरेबियाई धरती पर खेले गए टेस्ट मैचों और सीरीज के आंकड़े देखें तो ये बेहद खराब हैं । वेस्टइंडीज की टीम 21 साल से भारत को एक भी टेस्ट मैच नहीं हरा पाई है।टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज की धरती पर पहली सीरीज 1952-53 में खेली थी। अब तक टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज की लैंड पर कुल 12 सीरीज खेलीं हैं।

IND vs WI: टेस्ट सीरीज के लिए विराट कोहली तैयारी में जुटे, जमकर बहाया पसीना 
 

"IND VS WI Test2333" "IND VS WI 144" "IND VS WI Test23331111111" "IND VS WI Test2333111"

इसमें से सात सीरीज वेस्टइंडीज ने जीती हैं तो वहीं पांच बार भारतीय टीम विजेता रही है।भारत ने पहली सीरीज 1970 में यहां अपने नाम की थी।ओवर ऑल आंकड़ों की बात करें तो टीम इंडिया ने यहां कुल 51 मैच खेले हैं जिसमें से सिर्फ 9 में ही उसे जीत मिली है। यही नहीं 16 मैच टीम इंडिया यहां हारी और 26 मुकाबले ड्रॉ पर समाप्त हुए हैं।बता दें कि टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ आखिरी सीरीज साल 2002 में हारी थी ।

Test सीरीज से पहले WI कप्तान ने Team India को दी धमकी, जानिए क्या कहा 
 

"IND VS WI Test2333" "IND VS WI 144" "IND VS WI Test23331111111" "IND VS WI Test2333111"

यह हार टीम इंडिया को कैरेबियन लैंड पर ही मिली थी।इसके बाद से 2019 में खेली गई सीरीज तक वेस्टइंडीज ने सीरीज तो नहीं जीती । यहां तक एक भी मैच कैरेबियाई टीम भारत के खिलाफ नहीं जीत पाई।

Steve Smith टेस्ट में हासिल करेंगे बड़ी उपलब्धि, इंग्लैंड के खिलाफ मैदान पर उतरते ही करेंगे कारनामा 
 

"IND VS WI Test2333" "IND VS WI 144" "IND VS WI Test23331111111" "IND VS WI Test2333111"

2002 की उस हार के बाद भारत और वेस्टइंडीज ने कुल 8 टेस्ट सीरीज खेली हैं जिसमें से चार भारत में हुईं तो चार का आयोजन वेस्टइंडीज में हुआ । खास बात यह  रही  कि इन आठ मौकों पर टीम इंडिया विजीय रही । भारत और वेस्टइंडीज के बीच इस बार  टेस्ट सीरीज में रोमांचक भिड़ंत देखने को मिलेगी।

"IND VS WI Test2333" "IND VS WI 144" "IND VS WI Test23331111111" "IND VS WI Test2333111"

Share this story