Ashes 2023: तीसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने प्लेइंग इलेवन की घोषित, घातक गेंदबाज हुआ बाहर
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज का तीसरा टेस्ट मैच 6 जुलाई से हेंडिग्ले में खेला जाएगा। तीसरे टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है। तीसरे टेस्ट मैच की प्लेइंग इलेवन में इंग्लैंड ने सबको चौंकाते हुए जेम्स एंडरसन को शामिल नहीं किया है।
Test सीरीज से पहले WI कप्तान ने Team India को दी धमकी, जानिए क्या कहा
तीसरे टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड के ओपनर जैक क्राउली और बेन डकेट होंगे।वहीं जो रूट के अलावा हैरी ब्रूक और जॉनी बेयरस्टो जैसे बल्लेबाज मिडिल ऑर्डर में खेलेंगे। इसके अलावा कप्तान बेन स्टोक्स और मोईन अली के रूप में दो ऑलराउंडर होंगे। वहीं तेज गेंदबाजी विभाग की जिम्मेदारी स्टुअर्ट ब्रॉड के कंधों पर होगी। वहीं उनका साथ ओली रॉबिनसन, मार्क वुड और क्रिस वोक्स देते नजर आएंगे।
IND vs WI Test Series में इन पांच बल्लेबाजों ने बनाए हैं सबसे ज्यादा रन, टॉप पर मौजूद है ये दिग्गज
गौरतलब हो कि पांच मैचों की एशेज टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड ने शर्मनाक प्रदर्शन किया है। बेन स्टोक्स की अगुवाई वाली इंग्लैंड की टीम लगातार दो मैच गंवा चुकी है । सीरीज में 0-2 से पिछड़ी हुई है। यही नहीं इंग्लैंड पर अब सीरीज गंवाने का संकट मंडरा रहा है।बेन स्टोक्स की टीम के लिए तीसरे टेस्ट मैच के तहत करो या मरो की जंग रहने वाली है।
Steve Smith टेस्ट में हासिल करेंगे बड़ी उपलब्धि, इंग्लैंड के खिलाफ मैदान पर उतरते ही करेंगे कारनामा
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मैच बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर खेला गया था। इस मैच के तहत ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 2 विकेट से मात दी थी।वहीं दूसरा टेस्ट मैच लंदन के ऐतिहासिक लॉर्ड्स मैदान पर खेला गया था, जहां ऑस्ट्रेलिया ने 43 रनों से मेजबान इंग्लैंड को धूल चटाई।पैट कमिंस की कप्तानी वाली इंग्लैंड ने अब तक इंग्लैंड की धरती पर अपना दबदबा कायम किया है।
🚨 BREAKING NEWS 🚨
— England's Barmy Army 🏴🎺 (@TheBarmyArmy) July 5, 2023
England's starting XI for the 3rd Test in Headingley 👇#Ashes | @gbbf pic.twitter.com/RpEbnYgnzv
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड टीम-
जैक क्राउली, बैन डकैट, जो रूट, हैरी ब्रूक, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स, मोईन अली, क्रिस वोक्स, मार्क वुड, ओली रॉबिनसन और स्टुअर्ट ब्रॉड