IND VS SL संजू सैमसन ने तोड़ा कप्तान का भरोसा, लगातार दूसरे मैच में हुए फ्लॉप
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। संजू सैमसन को प्रतिभावान बल्लेबाज माना जाता है, लेकिन वह श्रीलंका के खिलाफ टी 20 सीरीज में उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे हैं।श्रीलंका के खिलाफ तीसरे और आखिरी टी 20 मैच में उनसे बड़ी पारी की उम्मीद थी, लेकिन वह फ्लॉप साबित हुए और लगातार दूसरे मैच में शून्य पर पवेलियन लौट गए। बता दें कि टी 20 सीरीज के दूसरे मैच में बतौर ओपनर संजू सैमसन खेले थे तो वह गोल्डन डक का शिकार हो गए थे।
अब तीसरे टी 20 मैच के तहत नंबर तीन पर उन्होंने बल्लेबाजी की, जहां 4 गेंदों में सामना करते हुए सी० विक्रमासिंघे की गेंद पर वानिंदु हसरंगा को कैच देकर आउट हुए। संजू सैमसन दोनों ही मैचों के तहत मिले हुए मौकों का फायदा नहीं उठा सके। संजू सैमसन पर अब सवाल खड़े किए जा रहे ।
Paris Olympics में क्या मनु भाकर लगा सकती हैं मेडल की हैट्रिक, जानिए कब होगा अब अगला मैच
दरअसल अक्सर यह आरोप लगता है कि संजू सैमसन को पर्याप्त मौके नहीं मिलते हैं, लेकिन यह बात भी सही है कि जो मौके मिलते हैं उनको फायदा संजू सैमसन नहीं उठा पाते हैं। मौजूदा टी 20 सीरीज के तहत पहले मैच में वह नहीं खेले थे, कप्तान सूर्या ने ऋषभ पंत को बतौर विकेटीपर बल्लेबाज मौका दिया था।
Paris Olympics 2024 ओलंपिक गेम्स विलेज पहुंचे नीरज चोपड़ा, खुद दी जानकारी, जानें कब होगा मैच
लेकिन चोट की वजह दूसरे मैच में शुभमन गिल नहीं खेले थे और कप्तान ने यहां बड़ा फैसला लेते हुए संजू सैमसन को बतौर बल्लेबाज खिलाया और ओपनिंग करवाई।फिर आखिरी टी 20 मैच में ऋषभ पंत को आराम देकर कप्तान ने संजू सैमसन को बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज मौका दिया।संजू सैमसन किसी भी भूमिका में टीम इंडिया के लिए कमाल नहीं कर सके।
संजू सैमसन को भारतीय क्रिकेट टीम की तरफ़ से कई बार खेलने के लिए चुना गया
— aarohi 😍 (@aarohi_official) July 30, 2024
लेकिन वो टीम के लिए बडी पारी नहीं खेल पाए
Sanju Samson 🥲 pic.twitter.com/v4EVJ1MGxQ
Huge improvement from Sanju Samson after getting out on Golden Duck in last match,
— TukTuk Academy (@TukTuk_Academy) July 30, 2024
Today he played 3 more balls and then gone for Duck🥵🔥 pic.twitter.com/37XruOSkMN