Samachar Nama
×

Paris Olympics में क्या मनु भाकर लगा सकती हैं मेडल की हैट्रिक, जानिए कब होगा अब अगला मैच
 

https://samacharnama.com/

खेल न्यूज़ डेस्क।भारत की स्टार महिला शूटर मनु भाकर अपने प्रदर्शन से ओलंपिक में छा गई हैं। मनु भाकर ने पेरिस में जारी ओलंपिक में दो पदक अपने नाम कर लिए हैं। यही नहीं ओलंपिक इवेंट में दो पदक जीतने वाली वह पहली भारतीय बन गई हैं। मनु ने सबसे पहले 10 मीटर एयर पिस्टल में महिला वर्ग में भारत के लिए कांस्य पदक जीता था। वहीं उन्होंने टीम इवेंट में सरबजोत सिंह के साथ मिलकर एक और कांस्य पदक अपने नाम किया।

Paris Olympics 2024 ओलंपिक गेम्स विलेज पहुंचे नीरज चोपड़ा, खुद दी जानकारी, जानें कब होगा मैच
 

https://samacharnama.com/

ओलंपिक 2024 में अपना पहला पदक मनु भाकर ने 28 जुलाई को जीता था।इस जीत के साथ ही उन्होंने पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत का खाता भी खोला था। मनु भाकर ओलंपिक में शूटिंग स्पर्धा में पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला एथलीट भी बनीं।उन्होंने 10 मीटर एयर पिस्टल महिला एकल के इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया था।  मनु भाकर ने  पेरिस ओलंपिक में अपना दूसरा मेडल चौथे दिन जीता है।

IND VS SL के तीसरे टी 20 मैच में कितने बजे होगा टॉस, जानिए कब-कहां और कैसे देखें लाइव
 

https://samacharnama.com/

उन्होंने  10 मीटर एयर पिस्टल के टीम इवेंट में सरबजोत सिंह के साथ मिलकर यह कारनामा किया। मनु भाकर और सरबजोत सिंह की जोड़ी ने साउथ कोरिया की टीम को 16-10 के अंतर से हराया। मनु भाकर के पास ओलंपिक में मेडल की हैट्रिक लगाने का सुनहरा मौका है।

IPL 2025 में धोनी को खिलाने के लिए बदलेगा नियम, CSK करने वाली है बीसीसीआई से मांग
 

https://samacharnama.com/

पेरिस ओलंपिक 2024 में 3 इवेंट में क्वालीफाई किया था। अब वह 2 अगस्त को शूटिंग की 25 मीटर एयर पिस्टल की स्पर्धा में खेलती हुई नजर आएंगी। ये मैच 2 अगस्त को दोपहर 12:30 बजे खेला जाएगा।मनु इस इवेंट में मेडल जीतने की प्रबल दावेदार मानी जा रही हैं। अगर वह ऐसा करती हैं तो फिर नया कीर्तिमान स्थापित कर देंगी। 

https://samacharnama.com/

 


 


 


 

null


 

null


 

null


 

null


 

null


 

null


 

null


 

Share this story

Tags