Paris Olympics 2024 ओलंपिक गेम्स विलेज पहुंचे नीरज चोपड़ा, खुद दी जानकारी, जानें कब होगा मैच
खेल न्यूज़ डेस्क।भारत के स्टार ओलंपियन और गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा पेरिस के ओलंपिक्स विलेज पहुंच गए हैं।वह अपनी प्रतियोगिता में भागने के लिए तैयार हैं। बता दें कि भारतीय एथलीट ओलंपिक में अपना जलवा दिखा रहे हैं। भारत के खाते में अभी दो मेडल आए हैं। शूटर मनु भाकर ने यह मेडल देश की झोली में डाले हैं।एक मेडल मनु भाकर ने अपने साथी शूटर सरबजोत के साथ मिलकर जीता है। हालांकि अभी और मेडल की उम्मीद है।
IND VS SL के तीसरे टी 20 मैच में कितने बजे होगा टॉस, जानिए कब-कहां और कैसे देखें लाइव
भला फेंक प्रतियोगिता में नीरज चोपड़ा भी कमाल करते हुए नजर आ सकते हैं। नीरज चोपड़ा ने सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, नमस्कार, पेरिस! आखिरकार ओलंपिक खेल गांव पहुंचने के लिए उत्साहित हूं। जानकारी के लिए बता दें कि पेरिस ओलंपिक में एथलेटिक्स गेम्स 1 अगस्त से 10 अगस्त के बीच होंगे।नीरज चोपड़ा पुरुषों की भाला फेंक स्पर्धा में हिस्सा लेंगे, जिसके क्वालीफायर 6 अगस्त से होंगे ।
IPL 2025 में धोनी को खिलाने के लिए बदलेगा नियम, CSK करने वाली है बीसीसीआई से मांग
भारत के समय के मुताबिक मुकाबला स्टेड डी फ्रांस में दोपहर 1.50 बजे से शुरू होगा, जबकि फाइनल दो दिन बाद 8 अगस्त को होगा। नीरज चोपड़ा के फाइनल में पहुंचने की पूरी उम्मीद है।
Asia Cup 2025 का आयोजन करेगा भारत, जानिए किस प्रारूप में खेला जाएगा टूर्नामेंट
नीरज चोपड़ा के अलावा यहां पाकिस्तान के जैवलिन थ्रोअर अरशद नदीम भी दिखाई देंगे। गौरतलब हो कि नीरज चोपड़ा ने पिछली बार टोक्यो में हुए ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीता था।नीरज ने टोक्यो में 87.58 मीटर के थ्रो के साथ गोल्ड जीता था। इस बार भी वह इतिहास रचते नजर आ सकते हैं। फाइनल में पहुंचते हैं तो देश के नाम फिर गोल्ड मेडल कर सकते हैं।
नमस्कार, Paris! 🇮🇳🇫🇷
Excited to finally reach the Olympic Games village. #Paris2024 pic.twitter.com/qinx6MsMDl
— Neeraj Chopra (@Neeraj_chopra1) July 30, 2024