Samachar Nama
×

Asia Cup 2025 का आयोजन करेगा भारत, जानिए किस प्रारूप में खेला जाएगा टूर्नामेंट
 

https://samacharnama.com/

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।2025 में होने वाले एशिया कप की मेजबानी भारत करता हुआ नजर आएगा। टूर्नामेंट टी 20 प्रारूप के तहत खेला जाएगा। बता दें कि एशिया कप 2023 का आयोजन पाकिस्तान की मेजबानी में हाइब्रिड मॉडल के तहत हुआ था, जहां फाइनल में श्रीलंका को हराकर टीम इंडिया चैंपियन बनी थी। भारत 35 साल बाद इस टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा। पिछली बार 1990 और 91 में उसने मेजबानी की थी। जब टूर्नामेंट का चौथा सीजन 1990-91 में हुआ था।

IND vs SL तीसरे टी 20 मैच से पहले कप्तान सूर्या ने दी बुरी ख़बर, जानकर फैंस हो जाएंगे मायूस

https://samacharnama.com/

उस समय में मेजबान देश ने फाइनल में श्रीलंका को हराकर खिताब पर कब्जा जमाया था।ख़बरों के मुताबिक मेंस एशिया कप 2027 वनडे प्रारूप में खेला जाएगा, इसकी मेजबानी बांग्लादेश करने वाली है। रिपोर्ट में कहा गया है कि दोनों टूर्नामेंटों में छह टीमें शामिल होंगी। इनमें भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका,बांग्लादेश और अफगानिस्तान की टीमें हैं।एक छठी टीम क्वालीफाइंग इवेंट के जरिए टूर्नामेंट में आएगी., दोनों सीजन में 13-13 मैच होंगे।

IND vs SL तीसरे टी 20 मैच से पहले कप्तान सूर्या ने दी बुरी ख़बर, जानकर फैंस हो जाएंगे मायूस
 

https://samacharnama.com/

एशिया कप टी20 प्रारूप में आखिरी बार 2022 में खेला गया था, जब श्रीलंका ने फाइनल में पाकिस्तान को हराकर टी 20 विश्व कप 2022 में दुबई में खिताब जीता था। मेंस एशिया कप का अगला सीजन भी टी 20 प्रारूप में होगा,

IND vs SL के बीच आज खेला जाएगा तीसरा टी 20 मैच, सामने आई पिच रिपोर्ट 
 

https://samacharnama.com/

इसका आयोजन 2026 में होगा।इन सब बातों के बीच एक सवाल यह भी है कि जब भारत  में एशिया कप का आयोजन होगा तो क्या पाकिस्तान भारत का दौरा करेगा। बता दें कि पाकिस्तान की मेजबानी में जब यह टूर्नामेंट होना था, तब भारत ने पाकिस्तान का दौरा करने से इनकार कर दिया था।इसवजह से ही हाइब्रिड मॉडल से टूर्नामेंट आयोजित हो सका था। भारत ने तब एशिया कप के अपने सभी मैच श्रीलंका में खेले थे।

https://samacharnama.com/

Share this story

Tags