Samachar Nama
×

IND vs SL तीसरे टी 20 मैच से पहले कप्तान सूर्या ने दी बुरी ख़बर, जानकर फैंस हो जाएंगे मायूस
 

https://samacharnama.com/

क्रिकेट न्य़ूज़ डेस्क।। भारत और श्रीलंका के बीच तीसरा और आखिरी टी 20 मैच आज यानि 30 जुलाई को कैंडी के पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में शाम 7 बजे से खेला जाएगा। मैच से पहले कप्तान सूर्यकुमार यादव ने बुरी ख़बर दी है,  जिससे तीसरे टी 20 मैच का मजा किरकिरा हो सकता है। दरअसल कप्तान ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर कैंडी के मौसम को लेकर अपडेट दिया है।

IND vs SL के बीच आज खेला जाएगा तीसरा टी 20 मैच, सामने आई पिच रिपोर्ट 
 

https://samacharnama.com/https://samacharnama.com/

सूर्या ने बारिश की वीडियो शेयर की है। बता दें कि मौजूदा टी 20 सीरीज के पहले मैच में तो बारिश ने ख़लल नहीं डाला था और टीम इंडिया 43 रन से जीत दर्ज करने में सफल रही थी। लेकिन फिर दूसरे मैच में बारिश विलेन बनी थी। मुकाबले में श्रीलंका ने भारत को 20 ओवर में 161 रन का लक्ष्य दिया  था, टीम इंडिया ने जवाबी कार्यवाही में तेज तर्रार शुरुआत की।भारत ने पॉवरप्ले में ही 3 विकेट खोकर लगभग 80 रन बना लिए थे, लेकिन इसके बाद मूसलाधार बारिश की वजह से मुकाबले में पूरे ओवर का खेल नहीं हो सका ।  

फैंस के लिए आई बड़ी खुशखबरी, श्रीलंका दौरे पर टीम इंडिया में अब होगी ROKO की वापसी
 

https://samacharnama.com/

ऐसे में डक वर्थ लुईस नियम के आधार पर टीम  इंडिया को   7 विकेट से मैच में जीत मिली थी।अब तीसरे टी 20 मैच में भी बारिश खलल डालती है तो फैंस मायूस हो जाएंगे। बता दें कि टीम इंडिया पहले दो मैच जीतकर  सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले चुकी है।

Team India की नजरें श्रीलंका का सूपड़ा साफ करने पर, जानिए कब खेला जाएगा तीसरा और आखिरी टी 20 
 

https://samacharnama.com/

टीम इंडिया तीसरा टी 20 मैच जीतकर श्रीलंका का सूपड़ा साफ करना चाहेगी।टीम इंडिया ने सूर्या की कप्तानी में अब तक जबरदस्त ही खेल दिखाया है।ऐसे में श्रीलंका के लिए करो या मरो के मैच में जीत दर्ज करना आसान नहीं होगा।

https://samacharnama.com/

Share this story

Tags