Samachar Nama
×

IND vs SL:टीम  इंडिया की हार के बावजूद शिखर धवन से खुश फैंस, जानिए आखिर क्या वजह
 

shikhar dhawan-127

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। श्रीलंका ने आखिरी टी 20 मैच में  भारतीय टीम को  7 विकेट से मात देकर सीरीज पर  2-1 से कब्जा कर लिया । टी 20 सीरीज  में दोनों टीमों के बीच  कड़ी टक्कर देखने को मिली । 
आखिरी वनडे मैच के बाद कप्तान  शिखर धवन श्रीलंकाई टीम के साथ अपने अनुभव साझा करते नजर आए।

T20 World Cup के लिए  Zaheer Khan ने चुनी ये 15 सदस्यीय टीम, जानिए किन खिलाड़ियों को मिली जगह

GGG

शिखर धवन  के द्वारा ऐसा करना फैंस को  भी काफी पसंद आया है। शिखर धवन इस सीरीज  में सबसे अनुभवी  खिलाड़ी थे ।ऐसे में उनके  इसी अनुभव  का श्रीलंकाई  खिलाड़ियों ने फायदा उठाया । मैच के बाद धवन  से  अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को लेकर  टिप्स लेते  नजर आए।  धवन ने भी बड़ा दिल दिखाते हुए श्रीलंकाई खिलाड़ियों से अपने अनुभव साझा किए ।

IND vsENG: इंग्लिश दिग्गज की भविष्यवाणी,  इंग्लैंड के खिलाफ भारत  3-1 से  टेस्ट सीरीज जीतेगा

GGG

 तस्वीरें भी सामने आईें हैं जिनमें धवन श्रीलंकाई  खिलाड़ियों से बात करते हुए नजर आए हैं। वैसे आपको बता दें कि यह पहला मौका नहीं था  जब  भारतीय  टीम के किसी सदस्य की    बात    श्रीलंकाई खिलाड़ियों से हो रही हो, या फिर उन्हें टिप्स दी हों। 

GGG

इससे पहले    एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें   हेड कोच राहुल द्रविड़ से श्रीलंकाई कप्तान  दासुन शनाका बात करते हुए नजर आए थे। द्रविड़ ने इस वीडियो में  ही    कप्तानी के लिए  शनाका की तारीफ भी की थी। भारत ने जहां वनडे सीरीज पर 2-1 से कब्जा किया, वहीं टी 20 सीरीज में    श्रीलंका ने  2-1 से बाजी मारी ।   दौरे के शुरु होने  से पहले भारत  श्रीलंका पर हावी रहता है, लेकिन  वापसी   करते हुए दौरे के अंत में श्रीलंका भारत  पर हावी होती नजर आई।

Sanju Samson ने अपने पैरों पर खुद मारी कुल्हाड़ी, T20 World Cup में जगह मिलना मुश्किल


GGG

GGG

GGG

Share this story