Samachar Nama
×

T20 World Cup के लिए  Zaheer Khan ने चुनी ये 15 सदस्यीय टीम, जानिए किन खिलाड़ियों को मिली जगह
 

Zaheer Khan

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। टी  20 विश्व कप का आयोजन इस साल अक्टूबर -नवंबर में यूएई  और ओमान में होने वाला  है। इस टूर्नामेंट को लेकर अब बस तीन महीने का ही समय बचा हुआ है । टी 20 विश्व कप को लेकर अभी से चर्चा तेज हो गई है।टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज  जहीर खान ने    टी 20 विश्व कप  2021 के लिए  भारत की 15 सदस्यी टीम   चुनी है ।

Zaheer Khan -

 बता दें कि टीम इंडिया को  शिखर धवन की कप्तानी में श्रीलंका  दौरे  पर टी 20 सीरीज में हार का सामना करना पड़ा। टी 20  विश्व कप से पहले  भारत केलिए  यह सीरीज काफी  अहम मानी जा रही है। जहीर खान ने कहा कि, मैं पारी का आगाज केएल राहुल और रोहित शर्मा करना चाहूंगा। विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव उसके बाद आएंगे।  

ind

मैं जानता हूं कि विराट ऐसा बयान दे चुके हैं कि  वह पारी का  आगाज कर  सकते हैं लकिन मैं फिर भी चाहूंगा कि  विराट  तभी पारी का आगाज करें , जब हार्दिक पांड्या  गेंदबाजी के लिए उपलब्ध ना हों। जहीर खान ने अपनी चुनी टीम में  युजवेंद्र चहल को टीम का हिस्सा बनाया है और राहुल चाहर को भी  जगह दी है।

Ind vs SL111111111-1 6777

साथ ही वरुण चक्रवर्ती   या पिर वाशिंगटन को उनका  पार्टनर बनाया है । वहीं टीम  रविंद्र जडेजा को  ऑलराउंडर के तौर पर रखा है। जहीर खान ने विकेटकीपर बल्लेबाज  के रूप में ईशान किशन  और   ऋषभ पंत कोजगह दी है । वहीं तेज गेंदबाज के रूप में  मोहम्मद शमी,   टी नटराजन और भुवनेश्वर कुमार को रखा है।
 

Zaheer Khan -

टी20 वर्ल्ड कप के लिए जहीर खान की 15 सदस्यीय टीमः रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, दीपक चाहर, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, राहुल चाहर, टी नटराजन/भुवनेश्वर कुमार, वॉशिंगटन सुंदर/वरुण चक्रवर्ती।
 

Share this story