Samachar Nama
×

IND vsENG: इंग्लिश दिग्गज की भविष्यवाणी,  इंग्लैंड के खिलाफ भारत  3-1 से  टेस्ट सीरीज जीतेगा 
 

IND VS SL

जयपुर स्पोर्टस डेस्क।। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज  4 अगस्त से होने वाला है। इस टेस्ट सीरीज को लेकर चर्चा तेज है और भविष्यवाणियों का दौर भी चल रहा है।  इंग्लैंड के पूर्व  महान स्पिनर ग्रीम  स्वान ने  भी भारत और इंग्लैंड की टेस्ट  सीरीज को लेकर बड़ी भविष्यवाणी कर दी है।

Sanju Samson ने अपने पैरों पर खुद मारी कुल्हाड़ी, T20 World Cup में जगह मिलना मुश्किल
 

IND VS ENG TEST

दरअसल इस इंग्लिश दिग्गज का मानना है कि  इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम  टेस्ट सीरीज को   3-1  से अपने नाम करेगी। ग्रीम स्वान ने  कहा कि उन्हें ये कहते हुए खुशी  नहीं हो रही है लेकिन भारतीय टीम   बेहतर है।

IND VS ENG TEST

ग्रीम स्वीन ने स्पोर्ट्कीड़ा से  बात करते हुए कहा कि , इस टेस्ट सीरीज  में एक मैच  बारिश की भेंट चढ़ जाएगा  और चार मैचों के रिजल्ट निकलेंगे। बल्लेबाजी के मामले में टीम  इंडिया बेहतर है लेकिन गेंदबाजी के मामले में दोनों  टीमें समान हैं । ऐसे में ये कहना चाहूंगा कि भारत 3-1 से सीरीज जीतेगा।

IND vs SL: क्या भविष्य में टीम इंडिया के हेड कोच बनना चाहेंगे  राहुल द्रविड़ ?  मिला ये जवाब

IND VS ENG TEST

उन्होंने साथ ही कहा कि       भारत  3-1 से टेस्ट सीरीज जीतेगा । मुझे यह कहते हुए खुशी नहीं हो रही  है लेकिन टीम  इंडिया ज्यादा बेहतर है।गौरतलब हो कि  साल 2018 के इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टीम को टेस्ट सीरीज के तहत 1-4 से हार का सामना करना पड़ा था। टीम इंडिया  ने लंबे वक्त से इंग्लैंड के  खिलाफ कोई टेस्ट सीरीज नहीं जीती है। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के तहत जीत दर्ज  करनी  भारतीय टीम के सामने भी चुनौती रहने वाली है।पिछले महीने भारतीय टीम को न्यूजीलैंड  के खिलाफ  विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल  8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में  भारतीय टीम के ऊपर  शानदार प्रदर्शन करने का दबाव है।
T20 WC से पहले धमाकेदार प्रदर्शन कर Rahul Chahar ने इस खिलाड़ी की बढ़ाई मुश्किलें 

IND01-1

Share this story