Samachar Nama
×

T20 WC से पहले धमाकेदार प्रदर्शन कर Rahul Chahar ने इस खिलाड़ी की बढ़ाई मुश्किलें 
 

ff

जयपुरस्पोर्ट्स डेस्क।। श्रीलंका  के खिलाफ टी 20 सीरीज में भले  भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा हो । पर  कुछ खिलाड़ी इस दौरे पर अपने प्रदर्शन से  चमके  हैं।स्टार स्पिनर  राहुल चाहर ने  शानदार प्रदर्शन करके टी 20 विश्व कप की दावेदारी मजबूत कर दी है। 

Virat Kohli  की फोटोग्राफायर  बनीं Anushka Sharma, लीं ये PHOTOS,आप भी देखें

Rahul Chahar 4.j

 श्रीलंकाई दौरे पर  राहुल चाहर को वैसे तो युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव    जैसे अनुभवी स्पिनर्स की वजह से मौके कम  मिले , पर चाहर ने   कम मौकों  को ही भुनाया। राहुल चाहर को  श्रीलंका के खिलाफ पहले दो वनडे मैच में मौका नहीं मिला  था।  पर आखिरी वनडे मैच  में  मौका मिला , जहां उन्होंने 10 ओवर  में     54 रन देकर तीन विकेट लिए थे । इसके बाद  आखिरी दो टी 20 मैचों में  राहुल चाहर को मौका मिला ।

IND vs SL: क्या भविष्य में टीम इंडिया के हेड कोच बनना चाहेंगे  राहुल द्रविड़ ?  मिला ये जवाब
Rahul Chahar 4.j

 

उन्होंने     दोनों मैचों के तहत अच्छी  गेंदबाजी की । उन्होंने दूसरे टी 20मैच में  4 ओवर में  27 रन देकर एक विकेट लिया ।वहीं  तीसरे और आखिरी टी 20 मैचमें  3.75  की इकोनॉमी रेट से 15 रन देकर तीन विकेट लिए ।

IND vs SL:कप्तान शिखर धवन ने हार के लिए  इसे ठहराया जिम्मेदार,  मुकाबले के बाद कही ये बात 


Rahul Chahar 4.j

वह भारत की ओर से सबसे  किफायती गेंदबाज रहे। राहुल चाहर  ने शानदार प्रदर्शन करके टी 20विश्व कप दावेदारी की है। साथ ही  युजवेंद्र चहुल और कुलदीप यादव जैसे गेंदबाजों की मुश्किलें  बढ़ा दी है, क्योंकि  राहुल चाहर टी 20विश्व कप से इन गेंदबाजों का पत्ता काट  सकते हैं। बता दें कि श्रीलंका  दौरे के बाद  आईपीएल  में भी राहल चाहर के  प्रदर्शन पर सबकी नजरें रहेंगी और इसके बाद ही  तय हो पाएगा कि  उन्हें टी 20विश्व कप कीटीम में जगह मिल पाती है या नहीं।

Rahul Chahar 4.j

Share this story

Tags