Virat Kohli की फोटोग्राफार बनीं Anushka Sharma, लीं ये PHOTOS,आप भी देखें
जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। भारत और इंग्लैंड के बीच 4 अगस्त से टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। टेस्ट सीरीज से पहले भारतीय खिलाड़ी डरहम में क्वॉलिटी टाइम बिता रहे हैं। विराट कोहली और अनुष्का शर्मा भी डरहम में एन्ज्वॉय कर रहे हैं और उनकी तस्वीरें भी सामने आई हैं।
IND vs SL: क्या भविष्य में टीम इंडिया के हेड कोच बनना चाहेंगे राहुल द्रविड़ ? मिला ये जवाब

विराट कोहली ने खुद ट्विटर पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं।विराट ने यह भी बताया है कि उनकी यह तस्वीरें अनुष्का शर्मा ने क्लिक की हैं। आपको बता दें कि विराट कोहली की अगुवाई वाली भारतीय टीम के लिए इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज काफी अहम है।पिछले महीने भारतीय टीम को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच में हार का सामना करना पड़ा था।
IND vs SL:कप्तान शिखर धवन ने हार के लिए इसे ठहराया जिम्मेदार, मुकाबले के बाद कही ये बात

लेकिन अब विराट सेना पर शानदार प्रदर्शन करने का दबाव होगा। टेस्ट सीरीज से पहले भारतीय खिलाड़ी अभ्यास में भी जुटे हुए हैं। विराट कोहली भी मैदान पर पसीना बहा रहे हैं। वैसे विराट कोहली अनफिट होने की वजह से सिलेक्ट काउंटी इलेवन के खिलाफ हुए अभ्यास मैच के तहत हिस्सा नहीं बन सके थे।
विराट कोहली और टीम इंडिया के लिए इंग्लैंड का दौरा काफी चुनौतीपूर्ण रहने वाला है। इंग्लैंड के खिलाफ भारत के लिए जीत आसान नहीं होंगी । विराट कोहली की अगुवाई भारतीय टीम ने साल 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज 4-1 से गंवाई थी । पर पिछले सीजन में विराट कोहली प्रदर्शन अच्छा रहा था। इस बार इंग्लैंड के खिलाफ विराट कोहली के प्रदर्शन पर भी सबकी नजरें रहेंगी। पिछले कुछसमय से विराट कोहली के बल्ले से कोई शतक नहीं निकला है। आखिरी बार विराट ने साल 2019 में शतक जड़ा था।


