Samachar Nama
×

IND vs SA दक्षिण अफ्रीका ने भारत के खिलाफ Test सीरीज के लिए किया 21 सदस्यीय टीम का ऐलान
 

IND vs SA Test

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। टीम इंडिया इसी महीने दक्षिण अफ्रीका दौरे पर जाएगी।   भारत को अफ्रीका दौरे पर   सबसे पहले तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। टेस्ट सीरीज के लिए  दक्षिण अफ्रीका ने अपनी   21 सदस्यीय   टीम का ऐलान कर दिया है । टेस्ट सीरीज 26 दिसंबर से 15 जनवरी के  बीच खेली जाएगी।

KL Rahul के लिए खतरा बना उनका जिगरी दोस्त, Team India से काट सकता है पत्ता 
 


IND vs SA Test66.jpg

बायो बबल की वजह से दक्षिण अफ्रीका ने    टेस्ट सीरीज के लिए एक बड़ी टीम का ऐलान किया है। टेस्ट सीरीज विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के तहत खेली जाएगी। टेस्ट सीरीज   के मैच सेंचुरियन, वांडरर्स और न्यूलैंड्स में खेले जाएंगे।दक्षिण अफ्रीका की टीम में कगिसो रबाडा, क्विंटन  डीकॉक और एनरिच नॉर्त्जे की वापसी हो रही है ।  

AUS vs ENG 1st Test पहले एशेज टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया- इंग्लैंड की होगी भिड़ंत, जानिए पिच और मौसम का हाल

IND vs SA Test66.jpg

वहीं   सीमर डुआने ओलिवियर को टीम में शामिल किया गया है।   ओलिवियर की लंबे वक्त के बाद वापसी हो रही है । उन्होंने आखिरी टेस्ट  2019 में श्रीलंका के खिलाफ खेला था। टीम के ऐलान के बाद क्रिकेट दक्षिण  अफ्रीका की  चयनसमिति के समन्वयक विक्टर एमपिटसैंग ने कहा,  सीएसए के लिए यह प्रारूप  बेहद अहम है तथा इसे प्रासंगिक बनाए रखना  संगठन की प्राथमिकताओं  में शामिल है।

Ashes  2021-22,  AUS vs ENG, पहले टेस्ट में इन खिलाड़ियों के साथ उतर सकता है इंग्लैंड, देखें Playing 11

India Tour of South Africa, भारतीय टीम 26 दिसंबर से दक्षिण अफ्रीका में सीरीज खेलेगी; तीन टेस्ट और तीन वनडे होंगे, बाद में होगी टी20 सीरीज

उन्होंने कहा कि  हम डीन  एल्गर  और उसके साथियों की मैदान पर वापसी का इंतेजार  बेसब्री से कर रहे हैं। हमने पिछली बार उन्हें  वेस्टइंडीज पर दबदबा बनाते हुए देखा था तब से काफी समय बीत गया है। भारत अब तक दक्षिण अफ्रीका में कभी टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाया है । ऐसे में  इस बार भी विराट सेना के सामने कई चुनौतियां रहने वाली है।टीम इंडिया  वैसे शानदार फॉर्म में है और दक्षिण अफ्रीका दौरे पर जबरदस्त खेल दिखा  सकती है।

ashwin TEST TEAM

भारत के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका की टेस्ट टीम : डीन एल्गर (कप्तान), तेम्बा बावुमा (उप-कप्तान), क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), कैगिसो रबाडा, सारेल इरवी, बेउरन हेंड्रिक्स, जॉर्ज लिंडे, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी, एडेन मार्कराम, वियान मुल्डर, एनरिक नोर्किया, कीगन पीटरसन, रासी वान डर डुसेन, काइल वेरेन, मार्को जेन्सन, ग्लेनटन स्टुरमैन, प्रेनेलान सुब्रायन, सिसांडा मगाला, रेयान रिकेलटन, डुआने ओलिवर।
 

Share this story