Samachar Nama
×

Ashes  2021-22,  AUS vs ENG, पहले टेस्ट में इन खिलाड़ियों के साथ उतर सकता है इंग्लैंड, देखें Playing 11
 

Ashes 2021-22, AUS vs ENG, पहले टेस्ट में इन खिलाड़ियों के साथ उतर सकता है इंग्लैंड, देखें Playing 11

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।  टेस्ट क्रिकेट की  सबसे बड़ी जंग एशेज सीरीज का आगाज  कल से होने जा रहा है।   एशेज सीरीज का पहला मैच   8 दिसंबर  से  खेला जाएगा।  ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड   पहले टेस्ट मैच के तहत ब्रिस्बेन स्थित  ब्रिसबेन क्रिकेट  ग्राउंड   में आमने -सामने होंगी।

Ashes 2021-22, AUS vs ENG जानिए कब -कहां और किस चैनल पर देख पाएंगे पहला टेस्ट मैच लाइव
 


AUS tEST

मुकाबला भारतीय समयानुसार  सुबह 5.30 बजे से खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया ने एशेज टेस्ट के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन का पहले  ही ऐलान कर दिया है । ऑस्ट्रेलियाई टीम की कमान   पैट कमिंस के हाथों में रहने वाली है, वहीं  टीम में डेविड वॉर्नर,  स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशाने   और  ट्रेविस हेड जैसे  अनुभवी खिलाड़ी होंगे।

Virat Kohli के कप्तान बने रहने से भारतीय क्रिकेट को होगा फायदा, जानिए आखिर कैसे

jack leach ENG

वहीं गेंदबाजी में  मिशेल स्टार्क, पैट कमिंस , जोश हेजलवुड और  नाथन लियोन के कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी होगी। ऑस्ट्रेलिया  की निगाहें एशेज  सीरीज का आगाज जीत के साथ करने पर रहने वाली हैं। दूसरी ओर इंग्लैंड ने  पहले टेस्ट मैच के लिए 12 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। हालांकि कौन से 11 खिलाड़ी मैदान पर उतरेंगे, यह देखना दिलचस्प रहने वाला है ।

BCCI का अब बड़ा फैसला, Virat Kohli को देगा गहरी चोट, टूट जाएगा खिलाड़ी 

Ashes Series 2021 ENG VS AUS

 इंग्लैंड को टेस्ट सीरीज के आगाज से पहले बड़ा झटका  लगा है। इंजरी के चलते पहले टेस्ट मैच का हिस्सा   जेम्स एंडरसन नहीं रहने वाले हैं। बता दें कि इंग्लिश मैनेजमेंट  39वर्षीय गेंदबाज जेम्स एंडरसन को लेकर कोई रिस्क नहीं लेना चाहती। एंडरसन इंजरी के चलते पिछली एशेज सीरीज में भी  शुरुआती चार ओवर डालने के बाद बाहर हो गए थे।  ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच प्रतिष्ठित एशेज सीरीज में कांटे की भिड़ंत देखने मिलती है । इस बार कौन किस पर भारी पड़ता है।  यह देखना दिलचस्प रहने वाला है।

Ashes Series 2021 ENG VS AUS

 ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन- डेविड वार्नर, मार्कस हैरिस, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, कैमरून ग्रीन, एलेक्स कैरी, पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, जोश हेजलवुड।

क्या हो सकती है इंग्लैंड की टीम?

इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग XI-  जो रूट (कप्तान), स्टुअर्ट ब्रॉड, रोरी बर्न्स, जोस बटलर, हसीब हमीद, जैक लीच, डेविड मलान, ओली पोप, ओली रॉबिंसन, बेन स्टोक्स, क्रिस वोक्स 
 

Share this story