Samachar Nama
×

Virat Kohli के कप्तान बने रहने से भारतीय क्रिकेट को होगा फायदा, जानिए आखिर कैसे
 

Virat Kohli

 क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।  विराट कोहली  बतौर कप्तान आईसीसी  की भले ही कोई ट्रॉफी ना जीत पाएं हों लेकिन उन्होने टीम इंडिया का नेतृत्व  शानदार  ही किया । विराट कोहली  अब सीमित प्रारूप की कप्तानी से हटने जा रहे हैं, वह टेस्ट के कप्तान बने रह सकते हैं। टी 20 कप्तानी छोड़ चुके  विराट कोहली से वनडे की कप्तानी भी छीनी जा सकती है।  

BCCI का अब बड़ा फैसला, Virat Kohli को देगा गहरी चोट, टूट जाएगा खिलाड़ी 
 


virat Kohli test --111.jpgvirat Kohli test --111.jpg

पर   आपको बता दें कि     विराट कोहली  अगर वनडे और टेस्ट के कप्तान बने रहते हैं तो इससे भारतीय क्रिकेट को काफी फायदा होगा। बीसीसीआई ने अब तक यह फैसला नहीं लिया है कि  विराट वनडे के कप्तान बने रहेंगे या नहीं। बीसीसीआई ने टी 20  कप्तानी रोहित शर्मा को सौंप दी है ।

Virat Kohli से ODI कप्तानी छिनते ही भारतीय क्रिकेट पर मंडरा जाएगा बड़ा संकट

Kohli की छुट्टी- Rohit Sharma बने कप्तान, न्यूजीलैंड के खिलाफ T20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का हुआ ऐलान

विराट कोहली   ने बतौर कप्तान  भारतीय क्रिकेट को बहुत कुछ दिया ।तीनों प्रारूप के तहत विराट कोहली ने पिछले कुछ सालों में शानदार कप्तानी की । विराट कोहली की कप्तानी में भारत ने   आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2017 में फाइनल तक सफर तय किया । विराट के नेतृत्व  में भारत वनडे  विश्व कप 2019 के सेमीफाइनल में पहुंचा। विराट कोहली की कप्तानी में ही भारत ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2021 का फाइनल खेला ।    

लंबे वक्त के बाद हुई Yuvraj Singh और Ms Dhoni की मुलाकात,  VIDEO  हुआ वायरल

t20 world cup virat kohli

हालांकि   विराट के नेतृत्व में    टी 20 विश्व कप 2021 में  जरूर भारत को   सुपर  राउंड से 12 होना पड़ा। पर यह कहा जा सकता है  कि  विराट  की कप्तानी में भारत ने कई बड़े टूर्नामेंट में    अच्छा प्रदर्शन किया । विराट कोहली ने भारत को दुनिया की नंबर 1 टीम बनाया है। विराट कोहली की  कप्तानी के दम पर भारत ने ऑस्ट्रेलिया  को उसके  घर में जाकर हराया है, इससे पहले किसी की भी कप्तानी में ऐसा नहीं हुआ था। विराट कोहली  भारत की बेहतरीन टीम तैयार की है। विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम ने  ऊंचाई छुई हैं। ऐसे में अगर वह  कप्तानी से हटते हैं तो इसका बुरा असर भारतीय क्रिकेट पर ही पड़ेगा।

t20 world cup virat kohli

Share this story